तैयारी के लिए ओएमआर शीट पर बच्चों से कराएं अभ्यास
- नगर शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों, अभिभावकों को किया जागरुक तैयारी के लिए ओएमआर शीट बच्चों से कराएं अभ्यासतैयारी के लिए ओएमआर शीट बच्चों से कराएं अभ्या
मऊ, संवाददाता। निपुण भारत मिशन के तहत 29 और 30 नवंबर को होने वाली निपुण एसेसमेंट टेस्ट की तैयारियां अच्छी तरह सभी शिक्षक करवाएं। इसके लिए कक्षा 1 से कक्षा 8 तक में माडल पेपर का माक टेस्ट ओएमआर शीट पर बच्चों से अभ्यास कराएं। उक्त बातें नगर शिक्षा अधिकारी ने शनिवार को नगर क्षेत्र के प्रधानाध्यापकों की बैठक में कही।
नगर शिक्षा अधिकारी ने कहा कि नैट टेस्ट से पूर्व शिक्षक संपर्क कर अभिभावकों और बच्चों को जागरूक करें। जिससे टेस्ट के दिन शत प्रतिशत उपस्थिति हो और परीक्षा पारदर्शिता पूर्वक हो। इसमे किसी प्रकार की शिथिलता पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके पूर्व एआरपी नगर चन्द्रधर राय ने नैट परीक्षा के प्रश्नपत्रों का माक टेस्ट ओएमआर शीट पर कराने की जानकारी दी। स्टेट रिसोर्स पर्सन अरविंद पाण्डेय ने नैट, नैस परीक्षा और दीक्षा डिजिटल प्लेटफार्म की जानकारी दिया। बताया की सभी शिक्षक क्यू आर कोड से पाठों का प्रस्तुतीकरण करने के अतिरिक्त आनलाईन प्रशिक्षण भी पूर्ण करें। प्रधानाध्यापक डा.शाहनवाज ने प्रेरणा पोर्टल, यू डायस परमानेन्ट इनरोलमेंट नंबर की जानकारी दी। बैठक में संकुल प्रभारी जयप्रकाश पांडेय, कौशल्या, सावित्री, शोभावती, रेनू, सुशील कुमार पांडेय, रजनीश पांडेय सहित प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।