Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsPower Department Camp in Dohrighat 39 Consumers Register for One-Time Settlement Plan

ओटीएस योजना कैंप में विद्युत विभाग ने 3.68 लाख वसूले

Mau News - दोहरीघाट में विद्युत उपकेंद्र ने एक कैंप आयोजित किया, जिसमें 39 उपभोक्ताओं ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत पंजीकरण कराया। इस दौरान 3.68 लाख रुपये की वसूली की गई और 30 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 2 Jan 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on
ओटीएस योजना कैंप में विद्युत विभाग ने 3.68 लाख वसूले

दोहरीघाट। मादी विद्युत उपकेंद्र कटिहारी गांव में विद्युत विभाग की तरफ से कैंप लगाया गया और वर्तमान में चल रही एकमुश्त समाधान योजना को लेकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया। कैंप में पहुंचे 39 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना के तहत पंजीकरण कराया। वहीं, विभाग ने 3.68 लाख रुपये बकाए की अदायगी की। इस दौरान 30 बकायेदारों के कनेक्शन को काटने की भी कार्रवाई हुई। इससे उवभोक्ताओं में हड़कंप की स्थिति बनी रही। जेई पवन मिश्रा ने बताया कि कैंप में एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कैंप में पहुंचे लोगों को जागरूक करते हुए योजना का लाभ उठाकर बकाया बिल जमा करने की अपील की गई। बताया कि एक मुश्त समाधान योजना में 39 उपभोक्ताओं रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि 3.68 लाख से अधिक की वसूली की गई है। इस दौरान 30 बकायेदारों के कनेक्शन को काट दिया गया है। जेई ने बताया कि उवभोक्ताओं का बिल बकाया पर छूट के साथ बिजली बिल के भुगतान को जमा कराया जा रहा है। साथ ही मौके पर ही बिल संशोधन सहित बिजली संबधित कार्य को गठित टीम द्वारा निस्तारित किया जा रहा है। साथ ही बकायेदारों को चिह्नित किया जा रहा है। उन्होंने अपील की इस योजना का अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं और बकाया जमा करें। अन्यथा कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें