सर्वे में 467 ग्रामीणों में मिले कोरोना के संभावित लक्षण
कोरोना वायरस के संक्रमण को जड़ से खत्म करने के लिए शासन द्वारा ग्रामीण अंचलों में चलाए जा रहे विशेष जागरुकता अभियान के तहत शनिवार को चौथे दिन आशा व...
मऊ। निज संवाददाता
कोरोना वायरस के संक्रमण को जड़ से खत्म करने के लिए शासन द्वारा ग्रामीण अंचलों में चलाए जा रहे विशेष जागरुकता अभियान के तहत शनिवार को चौथे दिन आशा व आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने जिले के नौ ब्लाकों में स्थित 43959 घरों का दौरा करते हुए कोरोना के संभावित लक्षण की जांच करते हुए लोगों को जागरुक किया। अभियान के दौरान 467 ग्रामीणों में कोरोना के संभावित लक्षण पाए गए। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जागरुकता को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले के सभी नौ ब्लाकों परदहां, रतनपुरा, दोहरीघाट, कोपागंज, फतहपुर मंडाव, रानीपुर, मुहम्मदाबाद गोहना, घोसी व बड़रांव ब्लाक में शनिवार को चौथे दिन भी आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने गहनता के साथ दौरा करते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुक किया। इस दौरान निर्धारत लक्ष्य 45767 के सापेक्ष 43959 घरों का दौरान आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किया गया। इसमें 467 ग्रामीणों में कोरोना के संभावित लक्षण पाए गए। इसमें सर्दी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ लेने वाले लोगों को शामिल किया गया है। जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक (डीसीपीएम) संतोष सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार टीम के सदस्यों ने गहनता के साथ ग्रामीण अंचल स्थित घरों का दौरा किया है। इसमें 289 लोगों में बुखार, 180 लोगों में सर्दी-जुकाम व खांसी, 39 लोगों में सांस लेने में परेशानी, 28 लोगों में बुखार के साथ दस्त, 69 लोगों में बुखार के साथ स्वाद नहीं आना पाया गया है। साथ ही साथ इसकी रिपोर्ट आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा सभी ब्लाक मुख्यालयों पर भेज दिया गया है। आशाओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्यों की निगरानी 148 सुपरवाइजरों द्वारा किया जा रहा है। साथ ही साथ आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा ग्रामीण अंचल के लोगों को सघनता के साथ जागरुक भी किया जा रहा है।
चौथे दिन 253 निराश्रितों को दिया गया मेडिसिन किट
मऊ। जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक (डीसीपीएम) संतोष सिंह ने बताया कि 1546 टीमों द्वारा ग्रामीण अंचलों में भ्रमण के दौरान गरीब व निराश्रित 253 ग्रामीणों को आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा नि:शुल्क मेडिसिन किट का वितरण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।