Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsPolice Recover 63 530 from Cyber Fraud Victim in Kopaganj

साइबर फ्राड के पीड़त को 63,530 रुपये कराए वापस

Mau News - कोपागंज थाने की साइबर टीम ने साइबर फ्रॉड के तहत पीड़ित नीरज पांडेय के खाते से कटे 63,530 रुपये वापस दिलाने में सफलता हासिल की। सात माह पहले एक व्यक्ति ने खुद को बैंककर्मी बताते हुए नीरज से एटीएम नंबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 25 Dec 2024 12:33 AM
share Share
Follow Us on
साइबर फ्राड के पीड़त को 63,530 रुपये कराए वापस

पूराघाट। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश के क्रम में साइबर फ्राड अभियान के तहत कोपागंज थाने की साइबर टीम ने साइबर फ्रॉड किए गए 63,530 रुपये पीड़ित के खाते में वापस दिलाने में सफलता हासिल की। रुपये वापस पाकर शिकायतकर्ता ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। नगर कोपागंज के मुहल्ला हुंसापुरा निवासी निवासी नीरज पांडेय का इलेक्ट्रॉनिक की कोपागंज में दुकान है। करीब सात माह पूर्व एक व्यक्ति का उसके मोबाइल पर फोन आया। स्वयं को बैंककर्मी बताते हुए लोन के बाबत बात करने लगा। इस दौरान कथित बैंककर्मी ने एटीएम का नंबर पूछा। बातचीत के दौरान ही नीरज के मोबाइल पर खाते से 63,530 रुपये कटने का मैसेज आया। मैसेज देखकर अवाक और परेशान पीड़ित ने बैंक को सूचना देते हुए पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।