Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsPolice Crackdown on Cattle Smuggling 27 Cattle Rescued Two Arrested

गिरफ्तार अंतर्जनपदीय गो तस्करों को भेजा जेल

Mau News - दोहरीघाट में पुलिस ने गो तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। सोमवार को 27 मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा गया, जिसमें 6 मवेशियों की मौत हो गई। दो अंतर्जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक फरार है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 18 March 2025 01:09 PM
share Share
Follow Us on
गिरफ्तार अंतर्जनपदीय गो तस्करों को भेजा जेल

दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने गो तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के नईबाजार फोरलेन के पास से एक दिन पूर्व सोमवार को दो अंतर्जनपदीय तस्करों समेत 27 मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा था। मंगलवार को पकड़े गए दोनों अंतर्जनपदीय गो तस्करों का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। वहीं फरार एक अभियुक्त के जिराफ के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।

थानाध्यक्ष दोहरीघाट प्रमेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व पुलिस टीम सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इसी दौरान सोमवार को मुखबिर की सूचना पर नईबाजार फोरलेन के पास से मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक से कुल 27 मवेशी बरामद किए गए, इसमें छह पशुओं चार बछिया, एक गाय और 1 बछड़े की मौत हो गई थी। जिंदा बरामद 21 मवेशियों 16 गाय, तीन बैल, एक बछड़ा और एक बछिया को देखभाल के लिए गोंठा पशुआश्रय केन्द्र रखा गया। वहीं, पुलिस टीम ने दो अंतर्जनपदीय पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया था। वहीं एक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार दोनों तस्करों को मेडिकल कराकर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सलमान और सलीम के ऊपर आजमगढ़ जनपद के विभिन्न थानों कई मुकदमें दर्ज है। इनमें सलमान के ऊपर आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद और मेहनगर थाने में अलग-अलग धाराओं में तीन मुकदमें दर्ज है। वहीं सलीम के ऊपर बिलरियागंज थाने में दो मुकदमें दर्ज है। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक गो तस्कर फरार है, उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि गो तस्कर दो ट्रकों में जौनपुर के शाहगंज से 51 मवेशियों को लादकर आजमगढ़, देवरिया होते हुए बिहार ले जा रहें थे। इसमें एक ट्रक आजमगढ़ जनपद की रौनापार पुलिस ने सुरौली गांव के पास और दूसरा दोहरीघाट पुलिस ने पकड़ा था। दोहरीघाट पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों गो तस्करों को मेडिकल कराने के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें