Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsPolice Conduct Riot Control Training in Muhammadabad Gohana

दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ पुलिस का पूर्वाभ्यास

Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दंगा नियंत्रण अभ्यास किया गया। इसमें रबर बुलेट गन, आंसू गैस और प्राथमिक चिकित्सा का अभ्यास कराया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य पुलिस बल को आपात स्थितियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 28 April 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on
दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ पुलिस का पूर्वाभ्यास

मुहम्मदाबाद गोहना। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र नाथ राय के नेतृत्व में रविवार को उप निरीक्षक कस्बा लाल साहब गौतम द्वारा दंगा नियंत्रण अभ्यास किया गया। जिसमें रबर बुलेट गन, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन और प्राथमिक चिकित्सा का अभ्यास कराया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र नाथ राय ने बताया इन अभ्यासों का उद्देश्य पुलिस बल को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखना है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे दंगों के दौरान प्रभावी रूप से कार्रवाई कर सकें। इस मौके पर उप निरीक्षक सरफराज अहमद, चौकी प्रभारी ललितपुर जसवंत सिंह, वैभव कुमार पांडे, अनिल सिंह, सुरजीत सिंह, महिला उप निरीक्षक माधुरी सागर, प्रतिभा गुप्ता समेत महिला कांस्टेबल कंचन, प्रियंका, निर्भय सिंह, अनुराग यादव, मनसा चौरसिया, दया मौर्य, राजेश कुमार आदि तमाम पुलिसकर्मी इस दंगा नियंत्रण अभ्यास के दौरान उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें