अंतरजनपदीय तीन पशु तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
दोहरीघाट पुलिस ने बेलौली पुलिस बूथ के पास वध के लिए ले जाए जा रहे पशुओं से भरे दो पिकअप वाहनों को बरामद किया। तीन अंतरजनपदीय पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जो आजमगढ़ से बलिया होते हुए बिहार और...
दोहरीघाट (मऊ)। दोहरीघाट पुलिस ने गुरुवार को बेलौली पुलिस बूथ के पास से वध के लिए ले जाए जा रहे पशुओं से लदे दो पिकअप वाहन को गुरुवार को दबिश देकर बरामद कर लिया। दबिश के दौरान पुलिस टीम ने तीन अंतरजनपदीय पशु तस्करों को गिरफ्तार करते हुए कब्जे से चार गोवंश समेत छह मवेशियों को भी बरामद कर लिया। पुलिस की कड़ी पूछताछ के दौरान गिरफ्तार पशु तस्करों ने कबूल किया कि वे आजमगढ़ से दोहरीघाट के रास्ते बलिया होते हुए बिहार व बंगाल पशुओं को तस्करी के लिए ले जा रहे थे। पुलिस टीम द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। पुलिस अधीक्षक इलामारन द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों को पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई का निर्देश जारी किया गया है। पशु तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को दोहरीघाट थाने की पुलिस टीम मुखबिर से सूचना मिला कि बेलौली पुलिस बूथ के पास दो पिकअप में पशुओं को लादकर पशु तस्कर तस्करी के लिए ले जा रहे हैं। मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बेलौली पुलिस बूथ के पास घेराबंदी करते हुए दबिश देते हुए पशुओं से भरे दो पिकअप वाहन को बरामद कर लिया। साथ ही तीन अंतरजनपदीय पशु तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पशु तस्करों की शिनाख्त राजू यादव निवासी बडसरी जागीर थाना मनियर जनपद बलिया, वकील कुमार राम निवासी रामगढ थाना हल्दी जनपद बलिया, अनिल यादव निवासी तिवारी के मिल्की थाना बैरिया जिला बलिया के रुप में किया गया। पुलिस टीम ने गिरफ्तार पशु तस्करों के पास दो पिकअप वाहन में लदे चार गोवंश व दो बछड़े समेत छह मवेशियों को बरामद कर लिया। पुलिस की कड़ी पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अंतरजनपदीय पशु तस्करों ने बताया कि वे आजमगढ़ से दोहरीघाट के रास्ते बलिया होते हुए बिहार व बंगाल पशुओं को तस्करी के लिए ले जा रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।