तीन बाइक के साथ दो अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार
रविवार को दोहरीघाट पुलिस ने रामनगर चेक पोस्ट के पास से दो अंर्तजनपदीय बाइक चोरों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 23 अगस्त को मुक्तिधाम से चोरी हुई तीन बाइक बरामद की। गिरफ्तार चोरों को जेल भेज दिया...
दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रामनगर चेक पोस्ट के पास से रविवार को पुलिस ने दो अंर्तजनपदीय बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने मुक्तिधाम से 23 अगस्त को चोरी हुई तीन बाइक बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों चोरों को संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सरोज ने बताया कि क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगी हुई थी। रविवार को रामनगर चेक पोस्ट पर वाहनों की संघन चेकिंग की जा रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली की बंधे के पास वाहन चोरों के गिरोह के दो सदस्य चोरी की तीन बाइक को बेचने के फिराक में खड़े है। इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अमित मिश्रा निवासी बैकुंडा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ और अर्पित कुमार निवासी साकिन पाठक थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ पकड़ लिया। उनके पास से 23 अगस्त को कस्बे के मुक्तिधाम से चोरी हुई तीन बाइक बरामद हुई। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों चोरों को संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार सरोज, हंसराज यादव, राजबहादुर यादव, आदर्श मिश्रा, हरिकेश पांडेय, हिमांशु सोनकर, सुनील यादव, मनोज यादव और विवेक सिंह शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।