तमंचा और कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
Mau News - मधुबन के कटघरा महलू पुलिया के पास पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। युवक ने अपना नाम अभिषेक कुमार बताया। पुलिस ने उसे थाने लाकर आवश्यक कार्रवाई की। यह गिरफ्तारी अपराध पर...

मधुबन। थाना क्षेत्र के कटघरा महलू पुलिया के समीप पुलिस ने बुधवार की रात में एक युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक इलमारन के निर्देश पर बुधवार की रात अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में उपनिरीक्षक रमेश चंद पाठक, कांस्टेबल सुशील यादव, रवि यादव क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान कटघरा महलू पुलिया पर पहुंचे तो वहां एक युवक संदिग्ध स्थिति में दिखाई दिया। जो पुलिस को देख भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी लिया तो इसके पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ।
युवक ने अपना नाम अभिषेक कुमार निवासी आदमपुर थाना मधुबन बताया। पुलिस ने अभियुक्त को थाने लाकर कार्रवाई की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।