अपहरण के प्रयास में तीन आरोपित चढ़े हत्थे
दोहरीघाट (मऊ) में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग से लौट रहे युवक रितेश गुप्ता के अपहरण के प्रयास में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अपहरणकर्ताओं ने 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, लेकिन पुलिस की...
दोहरीघाट (मऊ)। थाना क्षेत्र के पंप कैनाल नहर से भोजपुरी फिल्म की शूटिंग कर लौट रहे युवक के अपहरण के प्रयास के मामले में पुलिस टीम ने रविवार को बोलेरो सवार तीन आरोपियों को नई बाजार ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि गाजीपुर जनपद के शादियाबाद थाना के मनिहारी निवासी रितेश गुप्ता भोजपुरी फिल्म के शूटिंग के लिए गुरुवार को पंप कैनाल नहर आए हुए थे। देर शाम सात बजे वापस लौटते समय बोलेरो सवार तीन लोगों ने सडासों मोड़ से अपहरण का प्रयास करते हुए मारने-पीटने लगे थे। साथ ही 20 लाख रुपए फिरौती की भी मांग किया था। ष्घटना को लेकर पुलिस की सक्रियता से अपहरणकर्ता घायल रितेश को रास्ते में ही छोड़कर फरार हो गए थे। वहीं घटना के बाबत वादिनी पूजा द्वारा दोहरीघाट थाने में एक नामजद समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। रविवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दोहरीघाट थाना क्षेत्र के पंप कैनाल नहर से तीन लोगों महेन्द्र प्रजापति निवासी ग्राम विजयीपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़, विकास कुमार निवासी जमनिया थाना जमनिया जनपद गाजीपुर, आकाश प्रजापति निवासी ग्राम विजयीपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने एक बोलेरो वाहन बरामद किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।