हंगामा और धमकी मामले में छह चढ़े पुलिस के हत्थे
Mau News - रानीपुर में प्रेम प्रसंग को लेकर हुए हंगामे के बाद पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात के दौरान उनके परिवारों के बीच विवाद हुआ, जिसमें प्रेमी की...
रानीपुर, (मऊ)। खुरहट-रानीपुर के धर्मसीपुर नहर के पास एक दिन पूर्व शनिवार की रात में प्रेम प्रसंग को लेकर हंगामे और पुलिस से हुई नोंकझोंक मामले में रविवार को छह आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। एफआईआर दर्ज करने के बाद दोनों पक्षों से छह आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम की कार्रवाई से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। बताते चलें कि रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी 25 वर्षीय युवक का पड़ोस के ही गांव के दूसरे समुदाय की 21 वर्षीय लड़की के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग को लेकर लड़की पक्ष के लोगों में काफी आक्रोश था। इस बीच शनिवार की देर शाम प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए खुरहट बाजार के धर्मसीपुर नहर के पास पहुंच गया था। बाजार के पास ही प्रेमी अपनी प्रेमिका से बातचीत कर रहा था। इसकी भनक लगते ही लड़की पक्ष के काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और जमकर हंगामा करने लगे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रेमी की जमकर पिटाई भी कर दिया था। इसकी सूचना मिलते ही भारी संख्या में रानीपुर और मुहम्मदाबाद गोहना थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। लेकिन हंगामा करने वाले नशे की धुत में पुलिस टीम के साथ ही जमकर नोंकझोंक किए। सरकारी काम में बाधा उत्पन्न किए थे। हालांकि पुलिस टीम हंगामा करने वाले कुछ लोगों को रात में हिरासत में लेकर पूछताछ की। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने रविवार को हंगामा और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में दोनों पक्षों से छह लोगों रंजीत राजभर, सरोज राजभर, संजीत राजभर, शिवराज राजभर, दिनेश राजभर निवासी हाजीपुर थाना सरायलखंसी तथा मैनुद््दीनपुर निवासी मीरपुर हलीमाबाद थाना मुहम्मदाबाद गोहना को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पक्षों से छह लोगों गिरफ्तार करते हुए पुलिस टीम ने जेल भेज दिया। क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि कानून व्यवस्था का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।