पांच शातिर गिरफ्तार, तीन अंधेरे में भाग निकले
कोपागंज पुलिस ने चोरी के सामान के साथ पांच चोरों को पकड़ा। अंधेरे का फायदा उठाकर तीन चोर भागने में सफल रहे। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त वाहन और अन्य सामान बरामद किए। सभी चोरों ने अपनी पहचान कबूल की और...
पूराघाट। कोपागंज पुलिस ने शनिवार की रात मुखबिर की सूचना पर रेवरीडीह से चोरी के सामान के साथ पांच चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। उधर अंधेरे का फायदा उठाकर तीन चोर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस की तलाशी में चोरों के पास से चोरी में प्रयुक्त मैजिक वाहन पर लदे नौ विद्युत मोटर, एक टुल्लू पम्प, एक छिड़काव मशीन बरामद हुआ। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त मैजिक वाहन और एक बाइक को थाने लाकर सीज कर दिया। साथ ही पांचों चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चालान न्यायाल किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार की देर रात कोपागंज पुलिस गश्त कर रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि रेवरीडीह स्थित ओवर ब्रिज के पास चोर मैजिक वाहन पर चोरी के सामान के साथ खड़े हैं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। यहां सात आठ की संख्या में कुछ लोग मैजिक और बाइक के साथ चोरी के सामान के साथ खड़े थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पांच चोरों को पकड़ लिया। जबकि तीन चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस की पूछताछ में चोरों ने अपना नाम महेश राजभर, दिलीप साहनी, प्रताप राजभर और विशाल राजभर सभी निवासी दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सनेखपुर तथा रोहित राजभर सुल्तानपुर बनौरा थाना दक्षिण टोला का निवासी है। पुलिस ने चोरी में प्रयोग की जाने वाली मैजिक वाहन की तलाशी लिया तो इसमें 9 पानी का मोटर, एक टुल्लू पम्प, एक दवा छिड़काव की मशीन बरामद हुई। सभी ने अपना अपराध कबूला और कहा कि गोल बनाकर हम पानी वाले मोटर की चोरी लाठी डंडे के साथ रात में करते थे। पुलिस ने मैजिक वाहन और बाइक के साथ पांचों चोरों को पकड़कर थाने लायी। कार्रवाई करते हुए मैजिक तथा बाइक को सीज करने के साथ ही चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय किया। चोरों को पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक नवल किशोर सिंह, उपनिरीक्षक हरिकेश यादव, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र यादव, कांस्टेबल सतवंत, अवधेश कुमार, पप्पू कुमार, मंजीत कुमार शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।