अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई:थानाध्यक्ष
दोहरीघाट में दुर्गा पूजा को लेकर थानाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें 104 दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्षों और अन्य गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।...
दोहरीघाट(मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर थानाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें क्षेत्र के 104 दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों ने भाग लिया। थानाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि पर्व में अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा न केवल धार्मिक उत्सव है, बल्कि यह समाज में एकता और भाईचारे का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना है कि इस पर्व का आयोजन शांतिपूर्ण हो और किसी प्रकार के असामाजिक गतिविधियों को रोका जा सके। बैठक में पूजा समिति के लोगों से शांतिपूर्ण पूजा समापन कराने हेतु उनका विचार भी सुना गया। थानाध्यक्ष ने दुर्गा पूजा के आयोजन में पूर्ण सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने सभी से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि आयोजन बिना किसी बाधा के शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो। इस दौरान अजय राय पिंटू, आजाद जायसवाल, गुलाबचंद गुप्त, पप्पू गुप्ता, प्रवीण राय, अरविंद पांडेय, विवेक सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।