फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाने आए दो युवकों पर केस
कोपागंज के दो युवक पासपोर्ट बनवाने के लिए सत्यापन के दौरान दस्तावेज दिखाने के बहाने भाग गए। कांस्टेबल चंद्रशेखर सिंह ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एक आरोपी, सत्यम यादव, को पुलिस ने गिरफ्तार...
पूराघाट। कोपागंज थाने पर पासपोर्ट बनवाने के लिए वेरिफिकेशन कराने आये नगर कोपागंज निवासी दो युवकों से जब सत्यापनकर्ता कांस्टेबल चंद्रशेखर सिंह ने उनके निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र व अन्य अभिलेख मांगे तो वे लघुशंका के बहाने भाग निकले। कांस्टेबल ने उनको फोन कर बुलाया, लेकिन नहीं आये। कांस्टेबल चंद्रशेखर ने फर्जी तरीके से सत्यापन करने के आरोप में दो युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा कायम कराया है। जबकि शुक्रवार को एक फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दर्ज कराये गये शिकायत के अनुसार कोपागंज थाना के कांस्टेबल चंद्रशेखर सिंह के पास 13 नवम्बर को नगर क्षेत्र के मुहल्ला दोस्तपुरा के सोनू यादव और मुहल्ला वाजिदपुरा के सत्यम यादव आये। पासपोर्ट बनवाने के लिए सत्यापन कराने के लिए उन लोगों ने आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र व बैंक पासबुक की कापी प्रस्तुत किया। जब सत्यापनकर्ता ने उनसे निवास, शैक्षिक व अन्य प्रमाण पत्र मांगा तो वे बगली झांकने लगे तथा पेशाब करने के बहाने खिसक लिए। देर होने पर चंद्रशेखर सिंह ने उन्हें फोन कर बुलाया, लेकिन दोनों युवक नहीं आये। तब उन्होंने फर्जी दस्तावेज से पासपोर्ट बनवाने की शंका होने पर दोनों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस दोनों युवकों की तलाश कर रही थी। इस बीच शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि फर्जी दस्तावेज से पासपोर्ट बनवाने वाला युवक सत्यम यादव भारतीय स्टेट बैंक मोड़ पर है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। काफी हीला हवाली करने पर नाम पूछने पर उसने अपना नाम सत्यम यादव बताया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके जेब से राम अशीष पुत्र रामध्यान निवासी परसिया पो.मठिया, रौनापार, आजमगढ़ के नाम से आधार कार्ड मिला। जिसे उसने अपना बताया। पुलिस ने जब सख्ती से उससे सही नाम बताने को कहा तब उसने कहा कि सत्यम मेरा फर्जी नाम है। असली नाम राम अशीष यादव है। मेरे राम अशीष नाम से रौनापार थाना में मुकदमा दर्ज है, जिससे मेरा पासपोर्ट नहीं बन रहा था। इसलिए पासपोर्ट बनवाने की लालच में सत्यम यादव के नाम से फर्जी आधार बनवाया था। पुलिस युवक को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।