Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsPanchayat Leaders Demand Budget Revisions for MGNREGA and Housing Schemes

मनरेगा की सामग्री दर कम करने पर प्रधानों ने जताया रोष

Mau News - मऊ में राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत निर्माण कार्यों में सामग्री के दाम घटाने,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 22 Feb 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
मनरेगा की सामग्री दर कम करने पर प्रधानों ने जताया रोष

मऊ। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जनपदीय इकाई के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद किया। संगठन के प्रदेश प्रभारी रविन्द्र राय के नेतृत्व एवं जिलाप्रभारी काशीनाथ यादव की अध्यक्षता में पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। पांच सूत्री ज्ञापन में मनरेगा के अंतर्गत निर्माण कार्यों में प्रयोग होने वाली इंटरलांकिंग ईंट, सीमेंट, सींक आदि का रेट घटाने, मनरेगा का भुगतान समय से करने, मनरेगा में मजदूरों की मजदूरी 450 रूपया करने तथा प्रधानमंत्री आवास की कीमत एक लाख बीस हजार से बढ़ाकर तीन लाख पचास हजार करने की मांग की गई है। जिला प्रभारी काशीनाथ यादव ने बताया कि वर्तमान में इंटरलाकिंग ईट 19650 रुपये प्रति हजार है। वहीं संशोधित रेट में उसे 15170 रूपये प्रति हजार कर दिया गया है। वहीं सीमेन्ट 300 की जगह 253 कर दिया गया। जिसके आधार पर अब निर्माण कराना सम्भव नहीं है। साथ में प्रधानों ने यह भी चेतावनी दिया कि यदि इस समस्या पर सरकार ने गम्भीरता से विचार नहीं किया तो पंचायतों में निर्माण कार्य बंद कर दिया जायेगा। प्रतिनिधि मण्डल में जिला उपाध्यक्ष श्यामनरायन सिंह, अमित कन्नौजिया, रामपूजन पटेल, मण्डल महासचिव मन्नान, जिला महासचिव दिनेश चन्द्र मिश्र, सपन कन्नौजिया, गोविन्द राजभर, जितेन्द्र सिंह चौहान, रविन्द्र खरवार, बृजेश सिंह बागी, आजम खां, उमेश चौहान, रमेश यादव, ब्लाक अध्यक्ष गोविन्द, प्रवीण कुमार, डब्लू राजभर, नौशाद साहब सिंह, पंकज पाण्डेय, पारस यादव, अजीत, शिवशंकर पाल, ज्ञानेन्द्र सिं,ह लल्लन यादव, बच्चेलाल, अभय मौर्य आदि प्रधान शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें