Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsPainful death of a young man who fell in the field due to running of epilepsy

मिर्गी का दौड़ा पड़ने से खेत में गिरे युवक की दर्दनाक मौत

Mau News - नगर के ग्राम रसूलपुर वार्ड में सोमवार की अलसुबह शौच पर जा रहे युवक को मिर्गी के दौड़े पड़ने के चलते पानी युक्त धान के खेत में गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी किसी को भनक तक नहीं लग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 6 Oct 2020 03:11 AM
share Share
Follow Us on

नगर के ग्राम रसूलपुर वार्ड में सोमवार की अलसुबह शौच पर जा रहे युवक को मिर्गी के दौड़े पड़ने के चलते पानी युक्त धान के खेत में गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी किसी को भनक तक नहीं लग पाई। घटना के घण्टों बाद वहां से गुजर रहे एक किशोर कि खेत किनारे पड़े युवक पर नजर पड़ी तो वह पियक्कड़ समझ घर आकर परिजनों को बताया। जिसके बाद आस पास के लोग जब खेत पास पहंचे, तो मरा पड़े युवक को देख आवाक रह गए। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गये।तथा रोते विलखते शव उठा कर घर ले गए।घटना के चलते परिवार मे रूदन चीत्कार मच गया। वहीं दरवाजे पर संवेदना प्रकट करने वालों की भीड़ लग ग्चिरैयाकोट नगर पंचायत के वार्ड न. 1- रसूलपुर निवासी 26 बर्षिय धीरज कुमार पुत्र कंगल मिर्गी रोग से ग्रसित था। जिसके चलते दिमागी हालात भी ठीक नहीं थे। जो सोमवार की भोर में करीब चार बजे घर से शौच के लिए निकाल था। इस दौरान गांव के आरसीसी मार्ग से रामरतन के घर तक पहंुचा, तब तक उसे मिर्गी के दौड़े आ गए। जिसके चलते अल्प जल युक्त धान के खेत मे गीर पड़ा और मौके पर हि दर्दनाक मौत हो गई। जिसके घण्टों बाद वहां से गुजर रहे दश वर्षीय उमेश की उस पर नजर पड़ी तो वह पियक्कड़ समझ घर आकर परिजनों को सारी बात बताया। जिसे सुनते ही परिजन आस पास के लोगों सहित मौके पर पहुंच गए। जहां मृत पड़े युवक को देख आवाक हो गए। घटना की सूचना मृतक परिवार को मिलते ही घर में कोहराम मच गया तथा रोते विलखते शव को घर ले आये। मृतक दो भाईयों में छोटा था। घर में माता पिता व दो बहनों सहित हरा भरा परिवार था। रोग ग्रस्त होने के चलते अब तक मृतक की शादी नहीं हो पाई। जबकि तीनों भाई बहन शादी शुदा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें