Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsOne-Day Training Program on Quality Seed Production Held at Union Rural Self Employment Training Institute Mau

प्रशिक्षु अधिकारियों को गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन की दी जानकारी

Mau News - मऊ में भारतीय बीज विज्ञान संस्थान, कुशमौर के निदेशक डा. संजय कुमार के मार्गदर्शन में यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। 33 प्रोबेशनरी अधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 23 Oct 2024 11:35 PM
share Share
Follow Us on
प्रशिक्षु अधिकारियों को गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन की दी जानकारी

मऊ। भारतीय बीज विज्ञान संस्थान, कुशमौर के निदेशक डा.संजय कुमार के मार्गदर्शन में बुधवार को यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान परदहां, मऊ के माध्यम से एक दिवसीय परिभ्रमण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड क्षेत्र के 33 प्रोबेशनरी अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। संस्थान के बीज वैज्ञानिक डॉ. आलोक कुमार ने प्रशिक्षुओं को भारतीय बीज विज्ञान संस्थान द्वारा राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय स्तर पर चलाए जा रहे कृषि गतिविधियों, योजनाओं और उनके महत्त्व के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन द्वारा कृषक कैसे अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं। उन्होंने गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन एवं विक्रय में ली जाने वाली सावधानियों पर भी प्रकाश डाला। अंत में सभी प्रशिक्षुओं ने इंटरनेशनल सीड टेस्टिंग, संस्थान का बीज प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला, बीज प्रसंस्करण इकाई, बीज गोदाम एवं प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। साथ ही संस्थान द्वारा उत्पादित विभिन्न फसलों के गुणवत्तायुक्त बीज के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। भारतीय बीज विज्ञान संस्थान, कुशमौर के निदेशक डा.संजय कुमार ने बताया कि 24 अक्तूबर से संस्थान में आत्मा, खगड़िया, बिहार द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें