अटेवा रतनपुरा को हराकर बीआरसी घोसी विजयी
Mau News - मऊ में अटेवा के तत्वाधान में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच आयोजित किए गए। पहले दिन के बाद दूसरे दिन भी मैच जारी रहे। उद्घाटन मैच में अटेवा बीआरसी घोसी विजयी रही, जबकि अन्य...
मऊ। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा के तत्वाधान में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शुरू हुआ अटेवा प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच आईपीएल 2 बापू इंटर कॉलेज कोपागंज के मैदान में सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन अटेवा रतनपुरा बनाम अटेवा बीआरसी घोसी के बीच उद्घाटन मैच हुआ। इसमें बीआरसी घोसी की टीम विजई रही। दूसरा मैच अटेवा बड़राव बनाम नेशनल इंटर कॉलेज बड़हलगंज गोरखपुर, तीसरा मैच अटेवा कोपागंज बनाम अटेवा राजस्व लेखपाल मोहम्मद और चौथा क्रिकेट मैच अटेवा मुहम्मदाबाद बनाम अटेवा राजस्व सदर के बीच खेला गया। जिसमें अटेवा बड़राव, अटेवा राजस्व मुहम्मदाबाद, अटेवा राजस्व सदर विजेता रहे। पूर्व प्रधानाचार्य कृषक इंटर कॉलेज संतपुर गोड़सरा जंग बहादुर यादव एवं मनोज कुमार राय प्रवक्ता बापू इंटर कॉलेज कोपागंज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारम्भ किया। मैच के उद्घाटन के समय अटेवा जिला संरक्षक श्याम सुंदर यादव, अटेवा जिला कोषाध्यक्ष रामविलास चौहान, जिला मीडिया प्रभारी विमल कुमार भारती, जिला संगठन मंत्री राम विजय यादव, ब्लॉक अध्यक्ष घोसी सुकांत सलिल ,ब्लॉक अध्यक्ष आनंद बाबू भारती, ब्लॉक अध्यक्ष मुहम्मदाबाद पवन कुमार गुप्ता, एकजुट जिला मंत्री देवानंद, पप्पू कुमार, महेश कुमार, अजय सिंह चौहान ,संजय कुमार सिंह , यशवंत सिंह चौहान, मनीष सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।