मऊ पहुंची संवैधानिक अधिकार रथयात्रा
Mau News - मऊ में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के नेतृत्व में संवैधानिक अधिकार रथयात्रा पहुंची। इस यात्रा का उद्देश्य निषाद, केवट, मल्लाह जैसी जातियों को एसी का दर्जा दिलाने की मांग करना है।...
मऊ। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के नेतृत्व में गुरुवार को संवैधानिक अधिकार रथयात्रा मऊ जनपद में पहुंची। इस दौरान यात्रा में शामिल लोगों का फूल माला पहनाकर जमकर स्वागत किया गया। निषाद ,केवट, मल्लाह सहित कई जातियों को एसी का दर्जा देने की मांग के लेकर यह रथ यात्रा निकाली जा रही है। पदयात्रा का शुभारम्भ सहारनपुर जिले के मां शाहकुंभरी देवी शक्तिदेवी पीठ से 30 नवंबर को किया गया था। यह यात्रा राज्य निषाद बाहुल्य विधान सभा से सम्बंधित 200 विधान सभा क्षेत्र से होते हुए दिल्ली पहुंचने के उपरांत समाप्त किया जाएगा। रथ यात्रा मऊ शहर के पीडब्ल्यूडी डाक बंगले से शुरु होकर गाजीपुर तिराहा से भीटी से भातकोल मोड़ कोपागंज के काछीकला हाइवे से होते हुए फतहपुर ताल से बीबीपुर, सर्वोदय इंटर कालेज से मधुबन मोड़, दुबारी तिराहा स्थित मनपरवा गेट से बंधा से मिश्रौली होते हुए आजमगढ़ जनपद के लिए प्रस्थान करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।