Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsNew TB Detection Campaign Launched in Dohrighat Mau - 100 Days Initiative

74 ग्रामसभाओं में सौ दिन लगेगा टीबी खोजी कैंप

Mau News - दोहरीघाट में टीबी रोग की रोकथाम के लिए 100 दिवसीय अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान 74 ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर संभावित टीबी मरीजों की पहचान की जाएगी। अभियान में बुजुर्गों, कुपोषित बच्चों और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 9 Jan 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
74 ग्रामसभाओं में सौ दिन लगेगा टीबी खोजी कैंप

दोहरीघाट (मऊ)। ब्लॉक क्षेत्र में टीबी की बीमारी पर रोक लगाने को नया अभियान शुरू किया गया। इसमें सभी ग्रामसभा में कैंप लगाकर संभावित टीबी रोगी खोजे जाएगे। 100 दिवसीय टीबी खोजी अभियान के तहत ब्लॉक की 74 ग्राम पंचायत में निश्चय शिविर का आयोजन किया रहा है। नया अभियान 24 मार्च तक चलेगा। इसको लेकर गुरुवार को सीएचसी दोहरीघाट पर प्रभारी अधीक्षक डॉ फैजान ने बैठकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 100 दिवसीय टीबी खोजी अभियान के तहत उच्च जोखिम वाले समूह के टीबी के रोगियों की खोज की जाएगी। इसके अंदर का 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो, कुपोषित बच्चे, एचआईवी से ग्रसित मरीज, कम बीएमआई वाले व्यक्ति जिनका बीएमआई 18.5 से कम है। शुगर के मरीज, नशा करने वाले व्यक्ति की पहचान कर उनकी जांच कराई जाएगी। वहीं स्कूलों, वृद्धा आश्रम सहित अन्य को भी इस अभियान में शामिल किए हैं। इन जगहों पर रहने वाले लोगों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। मलिन बस्ती ईंट भट्टे पर काम करने वाली युवतियों को भी चिन्हित कर स्क्रीनिंग की जाएगी। सभी कार्य क्षेत्रों की आशा, आशा संगिनी अभियान में सहयोग करेगी। ब्लॉक क्षय रोग पर्यवेक्षक आयुष राय ने बताया कि टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग के साथ एमसीडी के अंतर्गत शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच आयुष्मान कार्ड वेरिफिकेशन, आभा आईडी भी बनेगी। इस दौरान बीसीपीएम सुरेन्द्रनाथ यादव, जमील अहमद, सचिन श्रीवास्तव, हसनैन अहमद, बिहारी सिंह, वीरपाल, रवि नायक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें