Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊNCC Day Celebrated with Awareness Rally at DCSK PG College Mau

एनसीसी दिवस पर कैडेट्स ने रैली निकाल किया जागरूक

मऊ के डीसीएसके पीजी कॉलेज में एनसीसी दिवस मनाया गया। एनसीसी कैडेट्स ने जागरूकता रैली निकाली, जिसे डॉ. हरिलाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में एनसीसी के योगदान पर विचार प्रस्तुत किए गए। इस वर्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 24 Nov 2024 11:16 PM
share Share

मऊ। नगर के डीसीएसके पीजी कालेज में रविवार को एनसीसी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने एक जागरूकता रैली निकाली। रैली को डॉ.हरिलाल अध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग ने झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में डॉक्टर चंद्र प्रकाश राय विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग ने देश के हित में एनसीसी का योगदान तथा संभावनाओं पर विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर जियाउल्लाह डॉ.आकांक्षा राय, डॉ.रविंद्र कुमार ने अपने विचार प्रस्तुत किये। प्रत्येक वर्ष नवंबर माह के आखिरी रविवार को एनसीसी दिवस मनाया जाता है। इसके महत्व को समझाते हुए एनसीसी कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम में एनसीसी के कुल 98 कैडेट्स ने हिस्सेदारी की। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी प्रभारी डॉ.सूर्य भूषण द्विवेदी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें