Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsNational Lok Adalat Scheduled on March 8 in Mau Awareness Campaign Launched

राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार वाहन रवाना

Mau News - मऊ में 8 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। इस आयोजन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रचार वाहन को रवाना किया गया है। इस वाहन के माध्यम से लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 6 March 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार वाहन रवाना

मऊ। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आठ मार्च को दीवानी न्यायालय परिसर में किया जाना है, जिसके व्यापक प्रचार-प्रसार और जनसहभागिता सुनिश्चित करने के लिये जनपद न्यायाधीश सुनील कुमार ने बुधवार को प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहन के माध्यम से शहर से लेकर गांव तक लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व के प्रति जागरूक किया जाएगा। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाकर शमीम रिजवी ने बताया कि प्रचार वाहन दीवानी न्यायालय से जनपद के सभी हिस्से में रवाना होगी, जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। गांव-गांव तक वाहन पहुंचेगा और आमजन को राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व के प्रति जागरूक किया जाएगा। सभी प्रकार के मामलों, जो जुर्माने से दण्डनीय हो अथवा पारिवारिक विवाद, जमीन विवाद, बिजली के मामले, टेलीफोन बिल के मामले, टेक्स के मामले, चेक बाउंस मामले, सुलह योग्य फौजदारी मामले इत्यादि का पूर्ण और प्रभावी समाधान प्राप्त कर सकते हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित किए गए मामले की कोई अपील नहीं की जाती। आपके खर्चे भी कम आते हैं और समाधान का प्रभाव वैसा ही होता है, जैसा न्यायालय द्वारा दिये गए निर्णय का प्रभाव होता है। अपने मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में लगाकर सस्ता और सुलभ न्याय प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान न्यायालय के समस्त अपर जनपद न्यायाधीश, समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट, अधिवक्ता, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें