शहर में होने लगी गलियों की सफाई
दोहरीघाट नगर पंचायत ने गलियों और मोहल्लों में फैले कूड़ों की समस्या का समाधान किया है। 'हिन्दुस्तान' में प्रकाशित खबर के बाद सफाईकर्मियों को फटकार लगाई गई और गुरुवार को सफाई कार्य शुरू हुआ। नगरवासियों...
दोहरीघाट। आखिरकार नगर पंचायत ने कस्बे के गलियों और मोहल्लों में फैले कूड़ों की सुधि ली है। 'हिन्दुस्तान' में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेकर ईओ ने सफाईकर्मियों को कड़ी फटकार लगाई, जिससे गुरुवार सुबह ही विभिन्न मोहल्लों और गलियों में सफाई शुरू हो गई और कूड़ा भी उठने लगा। नगर में सफाई शुरू होने और समस्या प्रकाशित करने पर नगरवासियों ने 'हिन्दुस्तान' के प्रति आभार व्यक्त करते हुए थैंक्यू कहा। गुरुवार के अंक में आपके अपने प्रिय अखबार 'हिन्दुस्तान' घंटी बजाओ के तहत जनता से सीधे संवाद स्थापित कर 'मोहल्लों में कूड़े के ढेर से परेशानी' शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए दोहरीघाट नगर की साफ-सफाई की तरफ जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद नगर पंचायत ईओ ने गलियों और मोहल्लों की सफाई के लिए सफाईकर्मियों को कड़ी फटकार लगाई और स्वयं खड़े होकर साफ-सफाई करवाने में जुट गए। गुरुवार को सफाई होने से यहां की गलियां साफ सुथरी नजर आने लगी हैं। कस्बेवासी उज्वल जायसवाल, पंकज, मुन्ना, संजय, मोहित आदि ने 'हिन्दुस्तान' की मुहिम की सराहना करते हुए आभार प्रकट करते हुए थैंक्यू कहा। ईओ मनोज कुमार यादव का कहना है कि नगर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कूड़ा निस्तारण के लिए भूमि भी खोजी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।