Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsMunicipal Board Meeting in Ghosi Turns Controversial Amid Protests and Allegations of Corruption

विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगाकर प्रदर्शन

Mau News - घोसी नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में सभासदों ने विकास कार्यों में धांधली के आरोप लगाते हुए हंगामा किया और बैठक का बहिष्कार किया। सभासदों का कहना है कि बिना प्रक्रिया के सादे कागजों पर हस्ताक्षर कराए जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊFri, 25 April 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगाकर प्रदर्शन

घोसी। नगर पंचायत के सभागार में गुरुवार की दोपहर बुलाई गई बोर्ड की बैठक उस समय विवादों में घिर गई, जब सभासदों और उनके प्रतिनिधियों ने बैठक शुरू होते ही जोरदार हंगामा करते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया। नगर पंचायत क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगा नगर पंचायत के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन करने लगे। विरोध कर रहे सभासदों का आरोप है कि बिना पूरी प्रक्रिया के सादे कागजों पर जबरन हस्ताक्षर कराए जा रहे थे। जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया। उनका कहना है कि नगर पंचायत में मनमाने ढंग से फैसले लिए जा रहे हैं और पारदर्शिता पूरी तरह गायब है। सभासदों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे इस मुद्दे को उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाएंगे। उनकी मांग है कि उन्हें उचित सम्मान दिया जाए और नगर के विकास में जनप्रतिनिधियों की भूमिका सुनिश्चित हो। इस दौरान सभासद संघ के अध्यक्ष जुल्फेकार अहमद, अजीत सोनकर, आफताब अहमद, सरफराज अहमद, शहान खान, माजिद अंसारी, नेपाल अख्तर, प्रेमचंद यादव और कई अन्य प्रतिनिधि जैसे सागर कुमार, हमजा अंसारी, फिरोज खान मुन्ना और तुफैल अहमद शामिल रहे।

शासन के निर्देशानुसार लागू की गई

विवाद का मूल कारण स्वकर प्रणाली है, जो शासन के निर्देशानुसार लागू की गई है। अन्य सभी कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है और प्रस्तावों पर विधिवत हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं। सादे कागज पर दस्तख्त कराने का आरोप बेबुनियाद है।

-अनिल कुमार, अधिशाषी अधिकारी, नगर पंचायत-घोसी।

स्वकर प्रणाली की प्रक्रिया प्रारंभ की गई

स्वकर प्रणाली की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। तब किसी भी सभासद ने आपत्ति नहीं जताई थी, लेकिन अब जब इसे लागू कर दिया गया है तो विरोध हो रहा है। अन्य सभी आरोप निराधार हैं।

-मुन्ना प्रसाद गुप्ता, अध्यक्ष नगर पंचायत-घोसी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें