घोसी सांसद के वाहन का टायर फटा, बाल-बाल बचे
Mau News - मऊ। समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय का इंडेवर वाहन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चलाते समय टायर ब्लास्ट हो गया। हादसे में वह सुरक्षित रहे, लेकिन हाथ और कंधे में हल्की चोट आई। घटना के बाद उन्होंने...

मऊ। घोसी लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय के इंडेवर वाहन का टायर गुरुवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 230 वें किलोमीटर पर तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया। इस दौरान बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सांसद लखनऊ से मीटिंग करके मऊ वापस लौट रहे थे। सांसद ने बताया कि बड़ा हादसा होते ही बच गया है, हालांकि, वाहन में आगे बैठने के कारण हाथ और कंधे में हल्की चोट आई है। हादसे के बाद वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। समाजवादी पार्टी के घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय गुरुवार शाम को लखनऊ से मीटिंग करके वापस मऊ संसदीय क्षेत्र लौट रहे थे। सांसद का इंडेवर वाहन पूर्वांचल एक्सप्रेस पर 220 किलोमीटर के चिन्ह के पास पहुंचा था कि अचानक उनके वाहन का टायर तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया। टायर तेज आवाज के साथ फट जाने से वाहन अचानक अनियंत्रित होकर करीब चार सौ मीटर दूर जाकर रुक गई। सांसद राजीव राय ने बताया वह कार की अगली सीट पर बैठे थे, इस वजह से उनके कंधे और हाथ में हल्की चोंट आई है। बड़ा हादसा होते-होते बच गया है। गाड़ी में सांसद के अलावा दो गनर समेत कुल 5 लोग सवार थे। हादसे के बाद वह दूसरी गाड़ी से अपने संसदीय क्षेत्र स्थित आवास पर लौट आए हैं, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।