Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsMP Rajiv Rai Advocates ST Status for Bhar and Rajbhar Communities
राजभर समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की पहल
Mau News - मऊ के सांसद राजीव राय ने जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम को पत्र सौंपकर भर और राजभर समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग की। केंद्रीय मंत्री ने पत्र का संज्ञान लिया और इसे उचित कार्रवाई के...
Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 26 April 2025 01:18 AM

मऊ। घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय ने शुक्रवार को अपने आवास पर प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम को संबोधित पत्र में उन्होंने भर और राजभर समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का पत्र सौंपा था। केन्द्रीय मंत्री जुएल ओराम ने पत्र का संज्ञान लेते हुए सांसद को पत्रक का जवाब भेजा है। केन्द्रीय मंत्री ने पत्र के माध्यम से बताया कि सचिव और जनजातीय कार्य मंत्रालय को उचित कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। सांसद के इस पहल से भर और राजभर समुदाय में उम्मीद की किरण जगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।