शस्त्र लाइसेंस मामले में 20 अगस्त को होगी सुनवाई
मऊ, संवाददाता। एमपी/एमएलए मामलों के विशेष न्यायाधीश राजीव कुमार वत्स की अदालत में
मऊ, संवाददाता। एमपी/एमएलए मामलों के विशेष न्यायाधीश
राजीव कुमार वत्स की अदालत में शस्त्र लाइसेंस के धोखाधड़ी के मामले के गैंगस्टर मामले में सुनवाई हुई। मामले में कोर्ट द्वारा अगली सुनवाई के लिए 20 अगस्त की तिथि नियत किया गया। जबकि मामले में पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनके विरुद्ध कार्रवाई समाप्त कर दी गई है।
बताते चलें कि पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी ने कुछ लोगों को शस्त्र लाइसेंस के लिए जिलाधिकारी को संस्तुति अपने लेटर पैड पर दिया था। जांच के बाद सभी लोगों के पते फर्जी पाए गए थे। थाना दक्षिण टोला में मुख्तार अंसारी समेत आधा दर्जन लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले के बाद दक्षिण टोला थाने में आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर का मामला भी अंकित हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।