ओटीएस : मेगा कैंप में 40 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण
Mau News - घोसी में मंगलवार को एकमुश्त समाधान योजना के दूसरे चरण के तहत मेगा कैंप आयोजित किया गया। 40 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया और 55 ने शिकायतें दर्ज कीं। अधिकारियों ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन...
घोसी। घोसी उपखंड कार्यालय के निकट ग्रामीण पावर हाउस पर एकमुश्त समाधान योजना के द्वितीय चरण को लेकर मेगा कैंप का आयोजन मंगलवार की सुबह 10 बजे से किया गया। इस कैंप में 40 उपभोक्ताओं ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत अपना पंजीकरण कराया। कैंप में उपखंड अधिकारी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव और अवर अभियंता माजिद ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना। 55 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल, पेंडिंग भुगतान, मीटर रीडिंग में गड़बड़ी और अन्य मुद्दों पर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। अधिकारियों ने सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। कैंप के दौरान बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने अपने बकाया बिलों का निपटारा करवाया और योजना के प्रति संतोष व्यक्त किया। अधिशासी अभियंता श्रीप्रकाश ने उपभोक्ताओं से अपील किया कि वे इस योजना का लाभ उठाकर अपने बकाया बिलों का निपटारा करें और भविष्य में समय पर बिल जमा करने की आदत डालें। एकमुश्त समाधान योजना के तहत मेगा कैम्प बुधवार को भी आयोजित किया जाएगा। इस दौरान एसडीसी घोसी विजय शंकर, सतीश यादव सहित बिजली विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।