Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsMau Temple Priest Commits to Development and Security of Sheetla Mata Temple

मंदिर की आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं: मुख्य पुजारी

Mau News - मऊ में शीतला माता मंदिर के मुख्य पुजारी दीपक महाराज और अधिवक्ता संतप्रकाश राय ने पत्रकार वार्ता की। दीपक महाराज ने मंदिर के विकास में अपनी प्रतिबद्धता जताई और पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 10 March 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
मंदिर की आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं: मुख्य पुजारी

मऊ। शीतला माता मंदिर परिसर में मंदिर के मुख्य पुजारी दीपक महाराज और अधिवक्ता संतप्रकाश राय ने रविवार को संयुक्त पत्रकार वार्ता किया। पत्रकार वार्ता के दौरान मंदिर के पुजारी दीपक महाराज ने कहा कि वे मंदिर के विकास और निर्माण को लेकर पूरी तरह से कटिबद्ध हैं। साथ ही साथ उन्होंने मंदिर में हुए चोरी के मामले में पुलिस प्रशासन की तरफ से त्वरित पर्दाफाश करने पर पुलिस अधिकारियों के प्रति आभार जताया। कहा कि शीतला माता मंदिर लाखों श्रद्धालुओं के आस्था का केन्द्र बिन्दु है। मंदिर की आस्था के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने जिला प्रशासन से मंदिर की सुरक्षा को लेकर स्थायी इंतजाम किए जाने की मांग किया। इस अवसर पर ब्रह्मण विकास परिषद के जिलाध्यक्ष ऋषिकेष पाण्डेय, पंडित मुरली मिश्र, समीर राय, प्रवीण राय आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।