Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊMau Roadways Bus Station to Shift Outside City to Alleviate Traffic Congestion

शहर से बाहर शिफ्ट होगा रोडवेज बस अड्डा, भूमि की तलाश

मऊ में रोडवेज बस स्टेशन को शहर से बाहर स्थानांतरित किया जाएगा। नया बस स्टेशन लगभग सात एकड़ में बनेगा, जिससे यातायात की समस्या में कमी आएगी। इससे यात्रियों को समय पर मंजिल तक पहुंचने में मदद मिलेगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 10 Sep 2024 07:09 PM
share Share

मऊ। वह दिन दूर नहीं जब शहर के लोगों को जाम और यात्रियों को मंजिल तक पहुंचने में देरी से निजात मिलेगी। इसी क्रम में मऊ रोडवेज को शहर से बाहर शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। नया बस स्टेशन लगभग सात एकड़ में बनेगा, जो पहले से काफी भव्य दिखेगा। बस स्टेशन बनाने के लिए शहर से बाहर नेशनल हाईवे किनारे भूमि खोजी जा रही है। ढाई साल पहले ही लाखों की लागत से मऊ डिपो का कायाकल्प कर हाईटेक बनाया गया था, लेकिन मऊ डिपो का बस स्टेशन शहर के बीचोबीच रेलवे स्टेशन के सामने स्थित है। घनी आबादी होने के कारण बसों के अंदर आने से लोगों को घंटों जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। वहीं, चालकों द्वारा मनमाने तरीके से बस स्टेशन के सामने मुख्य सड़क पर यात्रियों को बैठाने से समस्या और बढ़ जाती है। मऊ शहर की आबादी लगभग चार लाख से अधिक है। वहीं, डिपो से प्रतिदिन मऊ डिपो के अलावा काशी डिपो, गाजीपुर, कैंट, प्रयागराज, आजमगढ़, जौनपुर, डॉ. आंबेडकर नगर डिपो, शाहगंज डिपो, बलिया डिपो, गोरखपुर डिपो सहित अन्य डिपो की 150 से अधिक बसों का संचालन होता है, जहां से प्रतिदिन सात हजार से अधिक यात्री रोडवेज बसों में सफर करते हैं। जाम की समस्या को दूर करने के लिए शासन ने अब बस स्टेशन को शहर से बाहर स्थानांतरित करने का फैसला लिया है। शासन की ओर से शहर से बाहर मऊ डिपो शिफ्ट करने के लिए जमीन तलाशने के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। परिवहन विभाग ने जिला प्रशासन की मदद से जमीन की तलाश शुरू कर दी है।

एक ही जगह होगा बस अड्डा और चार्जिंग स्टेशन

मऊ। परिवहन विभाग के मुताबिक बस स्टेशन के लिए 10 एकड़ जमीन उपलब्ध होनी जरूरी है। सात एकड़ में बस अड्डा बनेगा। तीन एकड़ में कार्यशाला और इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा। आगामी कुछ महीने में मऊ डिपो में इलेक्ट्रॉनिक बस शामिल होने की सूचना है। हालांकि, मऊ डिपो का वर्कशॉप पहले ही शहर से बाहर परदहा ब्लॉक के बहरीपुर कटरा में लगभग ढाई एकड़ में बना है।

बस अड्डा शिफ्ट होने से ये होंगे फायदे

- शहरवासियों को जाम से मिलेगी निजात

- डिपो से समय से होगा बसों का संचालन

- यात्री अपनी मंजिल तक समय से पहुंच सकेंगे

- बस अड्डा शिफ्ट होने से बसों में सफर करने होगी समय की बचत

नेशनल हाईवे पर बनाया जाएगा

शासन की ओर से बस अड्डा शिफ्ट करने के लिए पत्र भेजा गया है। बस अड्डा शहर से बाहर नेशनल हाईवे पर बनाया जाएगा। बस अड्डे के लिए प्रशासन का सहयोग लेकर जमीन तलाशी जा रही है। जमीन मिलते ही बस अड्डा बनाने के लिए शासन को सूचना भेज दी जाएगी।

- हरिशंकर पांडेय, एआरएम, मऊ डिपो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें