Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊMau-Prayagraj unreserved special train with electric engine

इलेक्ट्रिक इंजन के साथ रवाना हुई मऊ-प्रयागराज अनारक्षित विशेष ट्रेन

मऊ से प्रयागराज के बीच चलने वाली अनारक्षित विशेष ट्रेन रविवार को मऊ जंक्शन से रामबाग के लिए रवाना हुई। 11 माह के लम्बे अंतराल के उपरांत पहली...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 7 March 2021 11:31 PM
share Share

मऊ। निज संवाददाता

मऊ से प्रयागराज के बीच चलने वाली अनारक्षित विशेष ट्रेन रविवार को मऊ जंक्शन से रामबाग के लिए रवाना हुई। 11 माह के लम्बे अंतराल के उपरांत पहली अनारक्षित ट्रेन का संचालन होने से टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगी रही। स्टेशन पर कोविड नियमों का सख्ती के साथ पालन कराया गया।

आदर्श श्रेणी के मऊ जंक्शन पर अब ट्रेनों की संख्या बढ़ने से चहल-पहल बढ़ने लगी है। 05137 अनारक्षित पैसेंजर ट्रेन को रेलवे की समय सारणी के अनुसार प्लेटफार्म संख्या दो से 14:45 बजे गार्ड पीके झा ने हरी झंडी दिखाकर रामबाग के लिए रवाना किया। वाराणसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी सात मार्च से शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन मऊ से रामबाग प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेगी।

मऊ जंक्शन से 14.45 बजे प्रस्थान कर पनियरा हाल्ट 14.55, पिपरीडीह 15.01, नायकडीह 15.12, दुल्लहपुर 15.19, जखनियां 15.28 बजे, हुरमुजपुर हाल्ट 15.36, सादात 15.46, माहपुर 15.55, औंड़िहार 16.05, रजवारी 16.23, कादीपुर 16.30, सारनाथ 16.40, वाराणसी सिटी 16.50, वाराणसी 17.15, मंडुवाडीह 17.30, भुलनपुर 17.34, हरदत्तपुर 17.46, राजातालाब 17.59, बहेरवा हाल्ट 18.05, निगतपुर 18.11, कछवा रोड 18.18, कटका 18.26, माधोसिंह 18.34, अहिमनपुर 18.41, अलमऊ 18.46, ज्ञानपुर रोड 18.50, सराय जगदीश 18.57, जंगीगंज 19.06, अतरौरा 19.12, भीटी 19.27 बजे, हंडिया खास 19.40, सैदाबाद 19.48, रामनाथपुर 19.57, झूसी 20.06 तथा दारागंज से 20.20 बजे चलकर 20:45 पर प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी। गाड़ी में मेमू के आठ कोच लगे हैं। रविवार को टिकट काउंटर पर काफी संख्या में यात्रियों की भीड़ लगी रही। स्टेशन पर कोविड नियमों का सख्ती के साथ पालन कराया गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से स्टेशन अधीक्षक जितेन्द्र चौधरी, मुख्य टिकट निरीक्षक राकेश कुमार समेत काफी संख्या में रेलवे अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें