Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsMau Municipal Council Holds Public Hearing to Address 12 Complaints

जनसुनवाई में 12 शिकायतों में सात का निस्तारण

Mau News - मऊ नगर पालिका परिषद में सोमवार को अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने जनसुनवाई की, जिसमें 12 शिकायतें आईं। सात मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि पांच शिकायतें सम्बन्धित अधिकारियों को भेजी गईं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 16 Dec 2024 11:34 PM
share Share
Follow Us on

मऊ। नगर पालिका परिषद में सोमवार को अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में कुल 12 शिकायतें आई। इनमें से ईओ ने सात मामलों का मौके पर निस्तारण करा दिया। शेष पांच शिकायतों के निदान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को अग्रसारित कर दिया। अग्रसारित शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। ईओ दिनेश कुमार ने बताया कि नगरवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से शासन ने ‘संभव कार्यक्रम के अंतर्गत जनसुनवाई की व्यवस्था की है। इसी क्रम में नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत बिजली, पानी, सफाई आदि की व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा नगरवासियों को आधार भूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्रम में जो भी जन समस्याएं होती हैं, उनके त्वरित निस्तारण के लिये जनसुनवाई की जाती है। इसके माध्यम से आगंतुक शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का त्वरित निदान किया जाता है। जिससे आम नगरवासियों को भारी लाभ मिल रहा है। जनसुनवाई में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सत्यप्रकाश एवं राजू कुमार, जलकल जेई-पंकज कुमार वर्मा, निर्माण जेई-रमेशचन्द एवं सम्बन्धित विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें