जनप्रतिनिधियों से संवाद कर समस्याओं से अवगत कराएं : सांसद
Mau News - मऊ में सांसद राजीव राय की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक हुई। सांसद ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से संवाद करने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए।...

मऊ। सांसद घोसी राजीव राय की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को हुई। सांसद ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से संवाद कर समस्याओं से अवगत कराने के निर्देश दिए। वहीं जनप्रतिनिधियों से आम लोगों के बीच सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में सहयोग करने को कहा। कहा सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन एवं यातायात पुलिस कड़ा रुख अपनाएं। इसके अलावा नियमित वाहनों की चेकिंग की जाए, जिससे लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़े। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने इसके लिए निर्धारित मानकों से पूर्व में ही जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने तथा उनके प्रस्ताव को भी सम्मिलित करते हुए इस योजना के तहत सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक तीन माह में एक बार अवश्य कराने को कहा। मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद स्तर पर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान सांसद ने मनरेगा के तहत क्षेत्र पंचायत से भी कार्य कराए जाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने विकास कार्य से जुड़े समस्त अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से नियमित संवाद बनाए रखने को भी कहा, जिससे उनके कार्यों में आने वाली समस्याओं से जनप्रतिनिधि को अवगत होते हुए उसे दूर करने का प्रयास कर सके। विधायक रामविलास चौहान ने गोंठा तिराहा एवं बढुआ गोदाम तिराहे पर एनएचएआई से समन्वय स्थापित कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयास करने को कहा। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अरशद जमाल ने भी शहर के अंदर वाहनों की चेकिंग में तेजी लाने की मांग की। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, मधुबन विधायक रामविलास चौहान, विधान परिषद सदस्य विक्रांत सिंह रिशु, विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह के प्रतिनिधि, विधानसभा सदस्य सुधाकर सिंह के प्रतिनिधि, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अरशद जमाल, जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर सहित अन्य ब्लॉक प्रमुख और समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
नर्सिंगहोम की जांच कर कार्रवाई के निर्देश
मऊ। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सांसद ने एक नर्सिंगहोम द्वारा आयुष्मान कार्ड होने पर भी पैसा लेकर इलाज करने पर उसकी जांच करने के निर्देश दिए। मानक के अनुरूप नर्सिंगहोम नहीं पाए जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा। सरकारी डॉक्टर के प्राइवेट प्रैक्टिस पर भी रोक लगाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। इसके अलावा गंभीर स्थिति होने पर ही जिला अस्पताल से रेफर करने के भी निर्देश दिए।
ढीले बिजली के तारों को दुरुस्त करने के निर्देश
मऊ। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान सांसद ने विजलेंस टीम एवं विद्युत विभाग द्वारा जांच के नाम पर अवैध वसूली पर कड़ी रोक लगाने के निर्देश अधीक्षण अभियंता को दिए। साथ ही कुछ प्राथमिक विद्यालयों में अभी भी विद्युत कनेक्शन न होने पर उन्होंने तत्काल कनेक्शन करने तथा आबादी वाले क्षेत्र से गुजरने वाले जर्जर एवं ढीले तारों की जांच कर उन्हें दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए।
सड़कों के मरम्मत कार्य में कमी पाएं जाने पर करें कार्रवाई
मऊ। जल जीवन मिशन के तहत हर-घर जल योजना की समीक्षा के दौरान सांसद ने अधिशासी अभियंता जल निगम से अबतक पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही परियोजना के निर्माण के दौरान टूटी-फूटी सड़कों के मरम्मत कार्य की जांच कर कमी पाए जाने पर संबंधित कार्यदाई संस्था के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।