मुख्तार और सहयोगियों की 1.48 अरब की संपत्ति हो चुकी है कुर्क
Mau News - मऊ जिले में मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगियों की 1.48 अरब की अवैध सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है। उनकी मौत के बाद पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई तेज कर दी है। 2021 से अब तक 42 मामलों में अंसारी...
मऊ। चार वर्ष के भीतर मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगियों की मऊ जिले में अपराध से अर्जित 1.48 अरब की अवैध सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद से पुलिस टीम अपराधियों को चिन्हित करते हुए नकेल कसने में जुटी हुई है। लगातार हो रही कार्रवाई से मुख्तार अंसारी के नजदीकियों और सहयोगियों में अफरा-तफरी मची हुई है। आईएस 191 गैंग के लीडर और मऊ सदर के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की 28 मार्च 2024 को हुई मौत के बाद उसके सहयोगियों पर शासन के निर्देश पर पैनी नजर रखते हुए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में मऊ जिले में वर्ष 2021 से अब तक चार साल के भीतर 42 मामलों में गैंग लीडर मुख्तार अंसारी, उसकी पत्नी अफसा अंसारी समेत उसके सहयोगी बृजेश सोनकर, किफायतुल्लाह, पारस नाथ सोनकर, उमेश सिंह, सुरेश सिंह, राजेश कुमार सिंह, अब्दुल वहाव, अनीस, दिव्यांशु राय, अंकित उर्फ लोटा, रणधीर यादव, महमूद अहमद, आनंद यादव, बैजनाथ यादव, हाजी मुख्तार, हाजी रफीक उर्फ टाइगर, अमित यादव, अफजल अहमद, अभय वर्मा की अपराध से अर्जित 1 अरब 48 करोड़ से अधिक की अवैध सम्पत्ति को कुर्क किया जा चुका है। लगातार हो रही कार्रवाई से मुख्तार अंसारी की नजदीकियों और सहयोगियों के माथे पर पसीना आ गया है।
अफजल की पूर्व में भी अवैध सम्पत्ति हुई थी कुर्क
मऊ। मुख्तार गिरोह के सदस्य अफजल अहमद और उसके सहयोगियों की अपराध से अर्जित सदर तहसील के सहादपुरा स्थित दो भूखंडों को 23 अक्तूबर को कोतवाली पुलिस टीम कुर्क कर चुकी है। पूर्व में कुर्क की गई अचल सम्पत्ति की कीमत 1.81 करोड़ थी।
कानून का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
मऊ। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रहा है। इसमें मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्यों को भी चिन्हित करके कार्रवाई की जा रही है। कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।