मऊ से महाकुंभ के लिए भेजी जाएंगी 20 रोडवेज बसें
मऊ। 11 साल बाद प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगेगा। यह आयोजन जनवरी में मकर संक्रांति से शुरू होगा। मऊ रोडवेज डिपो ने श्रद्धालुओं के सफर को आसान बनाने के लिए 20 बसें भेजने की तैयारी की है। मुख्य स्नान...
मऊ। 11 साल बाद प्रयागराज में ऐतिहासिक, भव्य और दिव्य महाकुंभ मेला लगेगा। जनवरी में मकर संक्रांति से शुरू होने वाले आयोजन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सालों बाद पड़ रहे इस महत्वपूर्ण पर्व से सभी उत्साहित हैं। इधर, मऊ रोडवेज डिपो ने भी इस मौके पर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं का सफर सुगम और सरल बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। महाकुंभ मेले के दौरान मऊ डिपो की 20 बसें प्रयागराज जाएंगी। इसके लिए कार्ययोजना को पूरा किया जाना है। प्रयागराज में जनवरी में लगने वाला महाकुंभ मेला इस बार खास रहेगा। सालों बाद लग रहे मेले में विभिन्न देश, प्रदेशों से साधु संतों का भी जमावड़ा लगेगा। जिले से भी बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना रहेगा। ट्रेन के अलावा लोग रोडवेज बसों से भी सफर कर प्रयागराज पहुंचेंगे। लोग भी उस घड़ी का इंतजार कर रहे हैं। तमाम लोगों ने तो अभी से तैयारी भी शुरू कर दी है। रोडवेज मऊ डिपो के एआरएम हरिशंकर पांडेय ने बताया कुल 60 बसों का संचालन विभिन्न रूटों पर किया जाता है। उन्होंने बताया साल 2025 में 13 जनवरी से 27 फरवरी तक कुंभ मेला आयोजित होगा। तीन चरणों में मेले को विभाजित किया गया है। पहला चरण 12 से 23 जनवरी, दूसरा चरण 24 जनवरी से सात फरवरी व तीसरा चरण आठ फरवरी से 27 फरवरी तक रहेगा। मुख्य स्नान की तिथि 13 जनवरी, 14 जनवरी, 29 जनवरी, तीन फरवरी, 12 फरवरी और 26 फरवरी रहेंगी। मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी को रहेगा। महाकुंभ के लिए मऊ डिपो से 20 बसें प्रयागराज जाएंगी। रूट निर्धारित होने के बाद अब बसों को तैयार कराया जा रहा है। जनवरी में स्टाफ के साथ बसों की रवानगी कर दी जाएगी। आगे बताया कि मुख्यालय से जो आदेश मिला है। कड़ाई से उसका पालन किया जा रहा है। कुंभ मेले में नई बसों को वरीयता देते हुए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि बसों को जिम्मेदारी कर्मचारी बेहतर से निभाएंगे उन्हें इनाम भी दिया जाएगा।
जिले के हरके गांवों से कुंभ जाते लोग
मऊ। सालों बाद पड़ रहे महाकुंभ को लेकर इस बार लोग बेताब हैं। रोडवेज अफसरों की मानें तो जिले के हर एक गांव से लोगों का कुंभ जाना होता है। तमाम जगहों से तो बड़ी संख्या में टोलियों में लोगों का पहुंचना होता है। गांव क्षेत्रों के लोगों ने उसकी तैयारी चालू कर दी गई।
डिपो को नई बसों के मिलने का अनुमान
कुंभ मेला के लिए 20 बसें प्रयागराज जाएंगी। इसके पहले डिपो को नई बसों के मिलने का अनुमान है। सभी नई बसों का संचालन प्रयागराज के लिए किया जाएगा, फिर वहां से लौटने के नए रूटों पर भेजा जाएगा।
- हरिशंकर पांडेय, एआरएम, मऊ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।