50 हजार श्रद्धालुओं ने सरयू में लगाई पुण्य की डुबकी
Mau News - दोहरीघाट में मौनी अमावस्या पर रामघाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लगभग 50 हजार लोगों ने सरयू नदी में स्नान किया और पूजा-अर्चना की। सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क रही। मेले में खरीदारी का...
दोहरीघाट। मौनी अमावस्या पर कस्बे के रामघाट पर बुधवार को आस्था का महाकुम्भ उमड़ पड़ा। हर वर्ष से दोगुना श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे। लगभग 50 हजार से अधिक की संख्या में श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में मौन होकर आस्था की डुबकी लगाई। साथ ही दान-पुण्य करते हुए मंदिरों में पूजन-अर्चन किया। इसके बाद आयोजित मेले में जमकर खरीदारी की। वहीं, श्रद्धालुओं की आस्था इतनी भारी थी कि ठंड को मात देते हुए हजारों की संख्या में स्नान के लिए घाट पर उमड़ पड़े। मंदिरों शिवालयों में भी पूरे दिन दर्शन-पूजन होते रहे। कस्बे के एकमात्र बचे रेत के रामघाट पर बुधवार की मध्य रात्रि से ही स्नानार्थियों का रेला आने लगा। स्नान का सिलसिला चार बजे भोर से स्नान का शुरू हुआ, जो पूरे दिन चलता रहा। सरयू माता की जयकारे से जहां पूरा नगर भक्तिमय बना हुआ था, वहीं स्नानार्थी श्रद्धा की डुबकी नदी में लगाते हुए जहां पुण्य के भागी बन रहे थे, वहीं सरयू माता को कराही और सेहरा चढ़ाने की होड़ लगी रही। श्रामघाट से लेकर पुल तक स्नान करने वालों की भीड़ जमा रही। उत्तरायणी सरयू नदी में स्नान करने का बड़ा ही महत्व है। इसी आस के साथ स्नानार्थियों का रेला रामघाट पर उमड़ पड़ा। स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने जहां सरयू माता का पूजन अर्चन करते हुए गऊ दान के साथ ब्राह्मणों को अन्नदान करते हुए गरीब भिखमंगों को भी दान देकर पुण्य के भागी बने तथा मंदिरों में पूजन-अर्चन किया। लोक संस्कृति का भी अनुपम संगम रामघाट पर देखने को मिला। इसके बाद मेले का खूब आनन्द उठाते हुए जमकर खरीदारी की। वहीं, इस बार रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं के भीड़ दुकानदारों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि कस्बे में इतनी भीड़ अमावस्या मेला की होगी, लेकिन जैसे ही भीड़ स्नानार्थियों की बढ़ी, फटाफट दुकानें खुलने लगीं।
लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस रही सतर्क
दोहरीघाट। मौनी अमावस्या पर हजारों स्नानार्थियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सुरक्षा को लेकर सतर्क रहा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान मुस्तैद रहे। नदी से लेकर चौराहों तक लोगों की सुरक्षा और संदिग्ध लोग पर पैनी निगाह रखी जा रही थी। पुलिस अधीक्षक इलामारन, उपजिलाधिकारी घोसी अभिषेक गोस्वामी और अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री भी मेला का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं, प्रभारी क्षेत्राधिकारी घोसी अभय कुमार सिंह पूरे क्षेत्र में चक्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे।
मेले में की खरीदारी, मां सरयू को चढ़ाई कढ़ाई
दोहरीघाट। मौनी अमावस्या पर लगने वाले मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की। महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन, घर-गृहस्थी के सामानों की खरीदारी में मशगूल रही। वहीं बच्चे खिलौनों और लजिज व्यंजनों का स्वाद लेते दिखे तो पुरुष भी अपने जरूरत के सामान खेती के लिए हत्था, फावड़ा, कुदाल की खरीदारी करते रहे।
माघ अमावस्या का महत्व
दोहरीघाट। हिंदू धर्म में माघ अमावस्या का विशेष महत्व बताया गया है। अमावस्या की तिथि पितरों को समर्पित मानी गई है। इस दिन पितरों को याद किया जाता है। पितरों को प्रसन्न करने के लिए इस दिन पूजापाठ और दान आदि का कार्य करना चाहिए। पितरों के प्रसन्न होने से जीवन में आने वाली धन, जॉब, व्यापार और सेहत संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है।
सुरक्षा को लेकर गोताखोर रहे सक्रिय
दोहरीघाट। प्रशासन की ओर से नदी में बैरिकेडिंग की व्यवस्था बनाई गई थी। साथ ही सुरक्षा को लेकर गोताखोर नाव नाविक किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैनात किए गए थे। वहीं, महिलाओं को स्नान के बाद कपड़े बदलने के लिए अस्थाई चेंजिग रूम बनाये गए थे।
सेल्फी की लगी रही होड़
दोहरीघाट। मौनी अमावस्या मेले में आए श्रद्धालुओं की मुक्तिधाम पर ज्यादे भीड़ रही। मुक्तिधाम पर विशाल शिव की प्रतिमा,भारत माता मन्दिर, पार्क और शिव की जटा से निकली गंगा की धारा के पास सेल्फी लेने वाले युवाओं की होड़ लगी रही। पूरे मेले के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। मेले के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी, जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली।
रोडवेज पर उमड़ी रही भीड़
दोहरीघाट। मौनी अमावस्या स्नान के लिये पहुंचे स्नानार्थियों को ढोकर रोडवेज ने लाखों की कमाई कर ली। बुधवार को भोर से ही श्रद्धालुओं से पटा बस स्टेशन का कोना-कोना शाम तक खाली नहीं हो सका था। लोग बसों के इंतजार में परिसर में ही जमे रहे। मेला के लिए लगी बसे जैसे ही प्लेटफॉर्म पर पहुंच रही थी, मिनटों में भर जा रही थी।
जाम के झाम में फंसा रहा कस्बा
दोहरीघाट। मौनी अमावस्या मेले में बुधवार को हजारों की संख्या में स्नानार्थियों के पहुंचने से कस्बे में जाम की स्थिति बनी रही। वहीं आने-जाने वाले लोगों को अनेक प्रकार की दुश्वारियां भी झेलनी पड़ीं। इस बाबत पुलिस प्रशासन ने गोरखपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को डायवर्ट कराया था, लेकिन वाहन ज्यादा होने से पूरे दिन वाहनों की लम्बी कतार लगी रही।
महंगाई पर भारी रही आस्था
दोहरीघाट। मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। महिलाओं ने घर गृहस्थी के सामान सूप, कढ़ाई, पलटा, दौरी, चौकी बेलन, आंखा आदि की खरीदारी की। खेती करने वाले किसानों ने भी हत्था, फावड़ा, कुदाल, खुरपी आदि की खरीदारी की। बच्चों ने खाने पीने और खिलौनों की खरीदारी का जमकर आनंद लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।