आभूषण दुकान में लगी भीषण आग, 10 लाख का नुकसान
Mau News - रानीपुर (मऊ) हिन्दुस्तान संवाद। रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट बाजार में शुक्रवार की भोर
रानीपुर (मऊ) हिन्दुस्तान संवाद। रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट बाजार में शुक्रवार की भोर में एक आभूषण की दुकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। भीषण अगलगी में 10 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाबत पीड़ित दुकानदार द्वारा अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया गया है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मुंशीपुरा कालीचौरा मुहल्ला निवासी मनीष अग्रवाल की रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट बाजार में आभूषण की दुकान है। आभूषण व्यापारी दुकान पर दीवाली पर पूजा करने के बाद गुरुवार की देर रात को दुकान बंद अपने घर आ गया। इस बीच शुक्रवार की भोर में जब स्थानीय लोग टहलने के लिए जा रहे थी, इसी दौरान दुकान से धुआं निकलता देख लोगों ने दुकान मालिक को सूचित किया। सूचना मिलते ही दुकान मालिक और काफी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गए। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत करके समरसेबल के माध्यम से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। दुकानदार ने दुकान खोला तो दुकान की हालत देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गया। दुकान मालिक ने बताया कि दुकान में रखा कपड़ा, कूलर, रैक, जेवरात, काउंटर समेत 10 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार मनीष अग्रवाल रानीपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।