Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsMassive Crowd of Devotees Head to Magh Mela on Mahi Purnima via Rail and Road

माघी पूर्णिमा स्नान के लिए रोडवेज से 35 बसें रवाना

Mau News - मऊ। महाकुम्भ में माघी पूर्णिमा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला मंगलवार को रेलवे और रोडवेज पर देखने को मिला। रोडवेज से 35 बसें रवाना हुईं, जबकि रेलवे स्टेशन पर भीड़ के कारण कई श्रद्धालुओं की ट्रेनें...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 12 Feb 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
माघी पूर्णिमा स्नान के लिए रोडवेज से 35 बसें रवाना

मऊ। महाकुम्भ में माघी पूर्णिमा स्नान के लिए जाने के लिए रेलवे और रोडवेज पर मंगलवार की सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा। रोडवेज से 35 बसों से श्रद्धालुओं को रवाना किया। वहीं रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के चलते कई श्रद्धालुओं की ट्रेने छूट गई। इस बीच घंटों इंतजार के बाद दूसरी ट्रेन में किसी तरह से सवार होकर महाकुम्भ के लिए रवाना हुए। वहीं रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर आरपीएफ और जीआरपी चक्रमण करती रही। माघी पूर्णिमा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते बन रहा है। गांव से लगाए शहर से महिला और पुरुषों का हुजूम पूरी तैयारी के साथ मंगलवार की सुबह रोडवेज और रेलवे स्टेशन पहुंच गया था। रोडवेज से सुबह हर आधे घंटे में बसों को महाकुम्भ के लिए रवाना किया गया। जबकि दोपहर में श्रद्धालुओं की भीड़ थोड़ी कम हुई। लेकिन शाम को जाने वाले श्रद्धाुओं की संख्या में इजाफा हो गया। इस प्रकार रोडवेज से कुल 35 बसों से श्रद्धाुलओं को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया। उधर रेलवे स्टेशन पर माघ पूर्णिमा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। हाल यह रहा कि स्टेशन पर पहुंचने वाली ट्रेन पहले से ही पूरी तरह से यात्रियों से ठसाठस भरी आई। मंगलवार की दोपहर में रेलवे स्टेशन पर पहुंची लिच्छवी एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए यात्रियों को काफी धक्का-मुक्की करनी पड़ी। वहीं इसके जाने के बाद लगभग चार बजे आई महाकुम्भ स्पेशल में भी भारी भीड़ के चलते श्रद्धालु यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

दोहरीघाट डिपो से 22 बसें रवाना

दोहरीघाट। महाकुम्भ प्रयागराज जाने के लिए मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ रोडवेज पर देखने को मिली। सुबह से लगाए शाम तक महाकुम्भ जाने के लिए रोडवेज से बसें रवाना होती रहीं। दोहरीघाट डिपो से प्रयागराज के लिए 22 बसें रवाना हुई। पिछली बार के शाही स्नान में शामिल होने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए इस बार रोडवेज ने बसों का पर्याप्त इंतजाम कर रखा था। वहीं कस्बे से होकर प्रयागराज जा रहे वाहनों से जाम की स्थिति बन जा रहीं है। हालांकि पुलिस के अलर्ट रहने से जल्द ही जाम समाप्त हो जा रहा है। लेकिन जाम से लोकल यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें