Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊMass Wedding Ceremony in Mau Under Chief Minister s Scheme 65 Couples Tied the Knot

सामूहिक विवाह में 65 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ

- वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुई शादी की रस्मे, मिला उपहार सामूहिक विवाह में 65 जोड़ों थामा एक दूसरे कासामूहिक विवाह में 65 जोड़ों थामा एक दूसरे कासामूहिक

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 23 Nov 2024 11:12 PM
share Share

मऊ, संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत शनिवार को विकास खण्ड मुहम्मदाबाद गोहना के परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित में शामिल 65 जोड़ों की उनके धार्मिम रीति रिवाज के अनुसार शादी कराई गई। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रानू सिंह, ब्लाक प्रमुख मुहम्मदाबाद गोहना, उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी ने वर-वधू को आशीर्वाद दिये।

इस आयोजन में विकास खण्ड-बड़रांव के 12 जोड़े, विकास खण्ड-फतहपुर मण्डाव के 09 जोड़े विकास खण्ड रतनपुरा के 04 जोड़े, विकास खण्ड घोसी के 07 जोड़े, विकास खण्ड मु०बाद गोहना के 06 जोड़े, नगर पंचायत अमिला के 01, विकास खण्ड-रानीपुर के 04 जोड़े, विकास खण्ड दोहरीघाट के 12 जोड़े, विकास खण्ड कोपागंज के 05 जोड़े, विकास खण्ड परदहां के 05 जोड़े सम्मिलित हुए। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद मऊ का लक्ष्य 1051 है। अब तक कुल 328 जोड़ों का विवाह कराया जा चुका है। विवाह में उपहार सामग्री स्वरूप साड़ी सेट, दुल्हा हेतु पैण्ट शर्ट का कपड़ा, चांदी की बिछया 01 जोड़ी व पायल 01 जोड़ी, स्टील डिनर सेट, प्रेशर कुकर, ट्राली बैग, वैनिटी किट, दीवार घड़ी आदि वैवाहिक उपहार सामग्री जोड़ों को वितरित की गयी तथा विवाह के पश्चात 35000 रुपये की धनराशि लाभार्थी के खाते में भेज दी जायेगी। खण्ड विकास अधिकारी ने अपने विकास खण्ड के लोगों से अत्यधिक आवेदन कर सामूहिक विवाह योजना का लाभ उठाने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें