25 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक लगेगा एमआर का टीका
मऊ में 25 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक मिजिल्स रूबेला कैचअप अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य उन सभी बच्चों को टीकाकरण करना है, जो एमआर के टीके से छूट गए हैं। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने...
मऊ। जनपद के छह विकास खण्ड कोपागंज, घोसी, मुहम्मदाबाद, रतनपुरा, रानीपुर एवं फतेहपुर मण्डाव में 25 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक मिजिल्स रूबेला कैचअप अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान में एमआर के टीके से छूटे हुए सभी बच्चों को टीकाकारण किया जायेगा। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने जनपद के शिक्षकों, ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा बहनों, स्वयं सहायता समूह के सखियों, सम्मानित ग्राम प्रधान से इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की अपील किया। जिलाधिकारी ने बताया कि खसरा रूबेला छोटे बच्चों की अत्यन्त गम्भीर एवं जानलेवा बीमारी है। इस बीमारी होने के पश्चात् बच्चे की मृत्यु होने की संभावना 90 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। यह बीमारी न हो इसके लिए यह जरूरी है कि प्रत्येक बच्चे को एमआर टीके की दो खुराक (जन्म के उपरान्त 09 से 12 माह के बीच पहली व 16 से 24 माह के बीच दूसरी) लगा दी जाय। दोनों खुराक लेने के बाद शत-प्रतिशत इस बीमारी से सुरक्षित हो जाता है। एमआर टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और भारत सरकार द्वारा अनुमोदित है। इस टीके का कोई दुष्प्रभाव नहीं है। इस अभियान के दौरान 09 माह से 05 वर्ष तक के उन सभी बच्चों को एमआर की खुराक दी जायेगी, जिसे किन्हीं कारणों से टीका ड्यू होने के बाद भी नहीं दिया जा सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।