Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsMan Defrauds Woman of 55 000 for Husband s Treatment in Chirayakot

उपचार के नाम पर 55 हजार हड़पे, केस

Mau News - चिरैयाकोट में एक महिला से उसके पति के इलाज के नाम पर 55 हजार रुपये हड़प लिए गए। दुर्गा देवी ने पुलिस को तहरीर दी कि रामू चौहान ने धोखाधड़ी कर पैसे लिए और इलाज नहीं करवाया। जब महिला ने पैसे मांगे, तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 20 Jan 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on

चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मंगहीपुर/सरसेना निवासनी महिला से पति के इलाज के नाम पर एक व्यक्ति ने 55 हजार रुपये हड़प लिया। इस बाबत पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजिकृत कर आवश्यक कार्रवाई की। ग्राम मंगहीपुर/सरसेना निवासनी दुर्गा देवी पत्नी सुरेश चौहान ने रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चेल्हा निवासी रामू चौहान के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक को तहरीर दिया। आरोप लगाया कि उसका पति सुरेश बीमार है। जिसका पीजीआई अस्पताल में इलाज करवाने के नाम पर आरोपी ने धोखाधड़ी कर पीड़िता से थोडा थोडा कर 55 हजार रुपये नगद ले लिया। इसके बावजूद भी उपचार न करवाने पर पीड़िता अपने पैसे वापस मांगने लगी। परन्तु आरोपी रुपये वापस देने के बजाय पीड़िता को ग्जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। जिसके चलते पीड़िता को विवस होकर पुलिस प्रशासन की मदद लेनी पड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें