बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में ममता ने हासिल की 14वीं रैंक
कोपागंज की ममता चौबे ने बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा में 14वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। ममता हमेशा से मेधावी छात्रा रही हैं और उच्च शिक्षा में गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुकी...
पूराघाट। कोपागंज नगर क्षेत्र के मुहल्ला फत्तनपुरा निवासी ममता चौबे ने बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में 14वीं रैंक लाकर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। विदित हो कि ममता चौबे शिक्षक डॉ.अरुण कुमार मिश्र पत्नी हैं। ममता चौबे शुरु से पढ़ने में मेधावी रही हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा उनके मायके सवरा, गोपालपुर जनपद बलिया से हुई। उच्च शिक्षा ग्रहण करने के दौरान विश्व विद्यालय में सर्वोच्च अंक लाने पर उस समय उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे कलराज मिश्र और तत्कालीन कुलपति ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया था। जैसे ही लोगों को सूचना मिली कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में ममता को सफलता मिली है। इनके मायके गोपालपुर और ससुराल कोपागंज में ख़ुशी का आलम व्याप्त हो गया। लोग़ इनके निज आवास पर पहुंच कर बधाई देने लगे। बधाई देने वालों में ओम प्रकाश गुप्ता, संजय कुमार तिवारी, स्वतंत्र कुमार गुप्ता, धीरेंद्र चौरसिया, मनोज वर्मा, धर्मेंद्र चौरसिया आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।