Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsMajor Arrest in Cattle Smuggling 50 000 Reward for Fugitive Captured in Alwar

पशु तस्कर 50 हजार का इनामी राजस्थान से गिरफ्तार

Mau News - घोसी में एसटीएफ वाराणसी, सर्विलांस टीम और कोतवाली पुलिस ने पशु तस्करी में शामिल 50 हजार के इनामी अपराधी संदीप गुप्ता को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया। उसे जेल भेजा गया है। पूर्व में पुलिस ने गोवंश...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 19 Oct 2024 12:00 AM
share Share
Follow Us on

घोसी। एसटीएफ वाराणसी, सर्विलांस टीम और कोतवाली पुलिस ने पशु तस्करी में संलिप्त डीआईजी द्वारा घोषित 50 हजार के इनामी अपराधी को राजस्थान के अलवर स्थित एक कंपनी से गिरफ्तार कर लिया है। सीजेएम न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड के बाद कोतवाली पुलिस उसे लेकर कोतवाली आई और सीजेएम न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। चार अक्तूबर 2023 को स्थानीय कोतवाली के तत्कालीन उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव कोतवाली के आरक्षी शैलेश कुमार व रवि प्रजापति के साथ नगर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मधुबन मोड़ की तरफ से तस्कर गोवंश लेकर नगर क्षेत्र होते हुए जाने वाले हैं। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर पिकअप व गोवंश बरामद किया था। जबकि आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले थे। पुलिस की विवेचना के दौरान अभियुक्त संदीप गुप्ता निवासी रक्शा डैनिया थाना पकड़ी जनपद बलिया का नाम प्रकाश में आया था। तब से उक्त अभियुक्त फरार चल रहा था। इसके विरुध्द मऊ के सीजेएम न्यायालय ने गैर जमानती वारंट भी जारी किया था। काफी दिनों से फरार होने के कारण पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ ने इसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें