सार्वजनिक स्थानों पर धड़ल्ले के साथ लॉकडाउन की उड़ाई जा रही धज्जियां
सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने के लिए भले से ही लॉक डाउन की घोषणा किया गया है, बावजूद इसके जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर धड़ल्ले के साथ...
मऊ। संवाददाता
सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने के लिए भले से ही लॉक डाउन की घोषणा किया गया है, बावजूद इसके जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर धड़ल्ले के साथ लॉक डाउन के नियमों के धज्जियां उड़ाई जा रही है। वहीं पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई के नाम पर सिर्फ कागजी कोरम ही पूरा किया जा रहा है। हालत यह है कि अधिकतर दुकानदारों द्वारा भी शटर के अंदर से धड़ल्ले के साथ ग्राहकों को दुकानों में प्रवेश कराकर सामानों की बिक्री किया जा रहा है।
नगर समेत ग्रामीण अंचलों में लाकडाउन की पूरी तरह से धज्जियां उड़ रही हैं। बेखौफ लोग धड़ल्ले से चार पहिया व दो पहिया वाहन से इधर-उधर घूम रहे हैं। शहर में तो हर जगह इस तरह के लोग आते-जाते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि पुलिस कुछ वाहनों को रोक कर सीज करते हुए कार्रवाई भी कर रही है लेकिन फिर भी लोग बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। नगर क्षेत्र के भीटी, गाजीपुर तिराहा, आजमगढ़ मोड़, बाल निकेतन तिराहा, रौजा बाजार, सदर चौक आदि स्थानों पर धडल्ले के साथ लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। साथ ही साथ दुकानदार भी शटर के अंदर से धडल्ले के साथ दुकानदारी कर रहे हैं। कोपागंज क्षेत्र में सरकार लाकडाउन कर लोगों को महामारी से निजात दिलाने पर तुली हुई है लेकिन लोग कोरोना से लड़ने को तैयार हैं। बेपरवाह कस्बा के पुराना एसबीआई बैंक से लेकर भरत मिलाप सहित चौक पर भीड़ का ऐसा आलम लगा था कि देखने वाले भौचक्क थे। भीड़ लाकडाउन को पाकेट में लेकर घूम रही थी, पुलिस टीम द्वारा रोक लगाने के बाद भी कोई भी सुनने को तैयार नहीं था। प्रशासन की तरफ से कुछ आवश्यक वस्तुओं के लिए निर्धारित समय के लिए दुकान खोलने का आदेश है लेकिन इसका कोई पालन कस्बा में नही हो रहा है। पुलिस आती है। सभी छुप जाते है। पुलिस के लौटते ही पुन: वही कार्य शुरू हो जा रहा है। किसी को महामारी का भय नहीं है, लेकिन क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।