सरयू पुल पर सुरक्षा जाली लगाने के लिए सौंपा पत्र
Mau News - मऊ के दोहरीघाट-बड़हलगंज पुल पर लोग अक्सर सरयू में कूदकर जान देने की कोशिश करते हैं। क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पुल पर सुरक्षा जाली लगाने की मांग की। मुरादपुर निवासी साहब यादव ने...
मऊ। दोहरीघाट-बड़हलगंज पुल से आये दिन सरयू में छलांग लगाकर लोग जान देने की कोशिश करते हैं। इस समस्या के बाबत क्षेत्रीय लोग सोमवार को मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने पुल पर सुरक्षा जाली लगवाने की मांग किया। दोहरीघाट ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत मुरादपुर निवासी साहब यादव ने पत्रक के माध्यम से बताया कि हमारे मामा और प्रिय मित्र की जान इस पुल से सरयू में छलांग लगाने के कारण हो गई है। यदि इस स्थान पर सुरक्षा जाली लगी होती तो शायद इस प्रकार की घटना नहीं हुई होती। इस बाबत क्षेत्रीय लोग कई बार उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सुरक्षा जाली लगाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे आये दिन इस पुल से अवसाद से ग्रसित लोग सरयू में कूदकर अपनी जान दे देते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।