ट्रेलर के लिए दिन में नो एंट्री जोन घोषित करने की मांग
Mau News - रतनपुरा बाजार में तेज गति से चल रहे ट्रेलरों के कारण राहगीरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने सुबह आठ से रात दस बजे तक ट्रेलरों पर रोक लगाने की मांग की है, ताकि सड़क पार...
पहसा। रतनपुरा बाजार में तेज गति से सड़क पर दौड़ रहे ट्रेलर से राहगीरों की बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन सड़कों पर निकल रहे लोगों को ऐसे वाहनों से दुर्घटना का भय सता रहा है। इन वाइनों की चपेट में आने से दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। समस्या से निजात के लिए स्थानीय लोगों ने सुबह आठ से रात दस बजे तक बाजार में नो एंट्री जोन घोषित करते हुए ऐसे वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है। लखनऊ-बलिया मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ट्रेलर आवागमन कर रहे हैं। मऊ-फेफना होकर बक्सर पुल होते हुए लाल बालू के लिए बिहार जाते हैं और वापस आते हैं। इन दिनों लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर रतनपुरा बाजार में तो हालात ऐसी हो गई है कि लोगों के लिए सड़क पार करना भी काफी दुष्कर हो गया है। समूह में ट्रेलर चलते हैं, इनकी गति काफी तेज होती है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। क्षेत्रवासी अमरनाथ चौरसिया, मोहन कुमार गुप्ता, दिना साहनी, रामअषीष पांडेय, भरत प्रसाद, बिरेंद्र चौहान, नारद राम, रामजी गुप्ता आदि ने संबंधित शासन प्रशासन से सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक इन ट्रेलरों को प्रतिबंधित करने की मांग की है, जिससे दिन के समय सड़क पर निकले लोग सुचारू रूप से अपनी यात्रा कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।