Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊLand Dispute Leads to Violence Woman Injured in Itoura Chaubepur

जमीनी विवाद में मारपीट, चार के विरुद्ध केस दर्ज

मुहम्मदाबाद गोहना के इटौरा चौबेपुर गांव में जमीन पर कब्जा को लेकर विवाद हुआ। एक महिला राजकुमारी पर हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 23 Nov 2024 11:19 PM
share Share

मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र के इटौरा चौबेपुर गांव में गुरुवार को जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक महिला घायल हो गई। घायल की तहरीर पर दूसरे पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार इटोरा चौबेपुर गांव निवासी राजकुमारी पत्नी बारखू का आरोप है कि विपक्षी उसके घर की दीवार से सटाकर कटरैन रख रहे थे। मना करने पर लाठी डंडा लात घुसे से मारने लगे। वह जान बचाकर भागी तो हमलावरों ने उसे घर में घुसकर मारा पीटा जिससे उसे गंभीर चोटे आई। राजकुमारी की तहरीर पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के फेकू, अमित, सोनरी और शांति के खिलाफ शुक्रवार की शाम संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें