Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊLakhs of jewels stolen by breaking the lock of fortification

दुर्गामंदिर का ताला तोड़कर लाखों के गहने चोरी

थाना अंतर्गत पुराना कोपा प्राचीन नवदुर्गा मन्दिर में मां दुर्गा की प्रतिमा से सोने का हार व सोने की नथिया तथा मांगटिका चोर गुरुवार की रात चुरा ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 22 May 2021 03:16 AM
share Share

कोपागंज। हिन्दुस्तान संवाद

थाना अंतर्गत पुराना कोपा प्राचीन नवदुर्गा मन्दिर में मां दुर्गा की प्रतिमा से सोने का हार व सोने की नथिया तथा मांगटिका चोर गुरुवार की रात चुरा ले गये। घटना की जानकारी सुबह जब गांव की महिलाएं मन्दिर में पूजा करने गयी तो हुई। प्रतिमा से जेवरात गायब देख आवाक रह गईं। सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर आ गये। पुलिस ने ग्रामीणों को शीघ्र चोरों के गिरफ्तारी का भरोसा दिया।

पुराना कोपा में स्थित प्राचीन नवदुर्गा मन्दिर में मातारानी को ग्रामीणों द्वारा गले में सोने का हार व सोने की नथिया तथा मांगटिका चढ़ाया गया था। शुक्रवार की सुबह जब महिलायें पूजा करने मंदिर पर सुबह गई तो मंदिर का गर्भगृह खुला हुआ था। जैसे ही वह भीतर पूजा के लिये गई तो देखा कि प्रतिमा पर सोने के आभूषण नहीं हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ग्रामीणों को दी। जानकारी होते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर आ गये। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी आ गई। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश जताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी जांच पड़ताल किया, लेकिन हाथ कुछ सुराग नहीं लगा। ग्रामीणों ने चेताया कि सप्ताहभर के भीतर अगर चोरी का पर्दाफाश नहीं हुआ तो वह सड़क पर उतरने के लिये बाध्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें