Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsKshatriya Sabha Protests Against Comments on Maharana Sanga by MP Ramjilal Suman

सपा सांसद की टिप्पणी पर क्षत्रिय महासभा ने जताया रोष

Mau News - मऊ में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक में सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा पर की गई टिप्पणी का विरोध किया गया। बैठक में क्षत्रिय समाज के लोगों ने सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 25 March 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
सपा सांसद की टिप्पणी पर क्षत्रिय महासभा ने जताया रोष

मऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों की बैठक अदरी मोड़ पर सोमवार को हुई। बैठक के दौरान सपा सांसद की ओर से महाराणा सांगा पर की गई टिप्पणी का क्षत्रिय महासभा ने विरोध जताया। क्षत्रिय समाज के लोगों ने सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष और क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा सांसद रामजीलाल सुमन ने महान सनातनी योद्धा महाराणा सांगा का अपमान कर पूरे सनातन समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। महाराणा सांगा भारत के लिए वीरता और त्याग के प्रतीक रहे हैं। उन्होंने विदेशी आक्रमणकारियों से देश की रक्षा के लिए कई युद्ध लड़े। राष्ट्रीय लोक दल जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने कहा कि राणा सांगा जैसे राष्ट्र नायक के कारण ही राष्ट्र और सनातन धर्म सुरक्षित है। बैठक में उदय प्रताप सिंह, जनार्दन सिंह, प्रहलाद सिंह, कैलाश सिंह, रामनिवास सिंह, देवेंद्र सिंह हकारीपुर, डॉ. अशोक कुमार, जयप्रकाश सिंह, राजेंद्र सिंह, भरत सिंह, शेषनाथ सिंह, अवधेश सिंह, आलोक कुमार सिंह, अर्जुन सिंह आदि ने विचार रखते हुए आक्रोश व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें