घोसी बवाल में मुख्य आरोपी पर लगा एनएसए
घोसी में चाकूबाजी के मामले में मुख्य आरोपी शोएब खान के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई है। शोएब ने सुक्खु राजभर पर हमला किया था, जिसके बाद क्षेत्र में बवाल मचा। डीएम के निर्देश पर उसे गिरफ्तार कर जेल...
घोसी (मऊ)। घोसी कस्बे में चाकूबाजी के बाद भड़के बवाल के मामले में डीएम के निर्देश पर मुख्य आरोपी शोएब खान के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई है। एसपी इलामारन ने बुधवार को बताया कि शोएब को मंगलवार कोही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 15 नवंबर की शाम को 30 वर्षीय सुक्खु राजभर बाइक से घोसी कस्बे के मधुबन मोड़ के पास से जा रहा था, इसी दौरान 28 वर्षीय शोएब खान की बाइक से टक्कर हो गई थी। शोएब ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुक्खु पर चाकू से वार कर घायल कर दिया था। इसके बाद लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया था। लोगों ने घोसी सीएचसी और कस्बे में जमकर बवाल और पत्थरबाजी की। कई पुलिसकर्मियों को चोटें लगीं, वाहनों के शीशे टूट गए थे। सुक्खू की मां शारदा देवी की तहरीर पर शोएब समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया था जबकि सीएचसी प्रभारी और घोसी कोतवाली प्रभारी की तहरीर पर दो अन्य एफआईआर दर्ज किए गए। इसमें 38 नामजद समेत 500 आरोपी बनाए गए। एसपी इलामारन के मुताबिक शोएब खान के आपराधिक क्रिया-कलाप से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ था। डीएम प्रवीण मिश्र ने 19 नवंबर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत उसे तीन माह के लिए निरुद्ध करने का आदेश जारी किया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। शोएब खान घोसी के बैसवाड़ा मोहल्ले का निवासी है। वह मुम्बई में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था। एक महीने पहले वह मुंबई से घर लौट आया। उसकी शादी नहीं हुई है। उसके घर के लोग खेतीबारी और मजदूरी करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।